वाराणसी। सामाजिक संस्था प्रणाम् वन्देमातरम् समिति के अध्यक्षअनुप जायसवाल के नेतृत्व में कचहरी परिसर के बाहर जिला मुख्यालय पर भगत सिंह, राजगुरु,सुखदेव जी का बलिदान दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व काशी क्षेत्र अनुप जायसवाल, संचालन विपुल कुमार पाठक जी व धन्यवाद अनूप गुप्ता एडवोकेट ने किया,मुख्य वक्ता शासकीय अधिवक्ता रजनीश अग्रवाल जी थे कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगत सिंह,राजगुरु, सुखदेव जी, के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित
कर तिलक लगाकर नमन् किया। सभा में मे वक्ताओं ने देश के प्रति उनके दिए गए योगदान को याद करते हुए उनके बताए गए मार्ग पर चलने के लिए देश के युवाओं से आवाहन किया तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार से लहूराबीर स्थित पार्क में तीनों बलिदानियों की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ,पार्षद शैलेन्द्र श्रीवास्तव,पार्षद मदन मोहन दूबे,संदीप उपाध्याय एडवोकेट, मनीष चौरसिया, जय किशन गुप्ता,आदित्य गोयनका,दीपक आर्य,अशोक सैनी,आनंद गोस्वामी एडवोकेट, नवनीत गुप्ता,शोभनाथ विश्वकर्मा,गिरीश श्रीवास्तव,मोनू गुप्ता, सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।
फोटो:वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)