विश्व कुराश प्रतियोगिता के लिए आयोजित इंडिया कैंप में हिस्सा जॉइन अखाड़े की बेटी प्रीति का हुआ चयन

Aman Pandey
Aman Pandey
2 Min Read

वाराणसी: विश्व कुराश प्रतियोगिता की तैयारी के लिए आयोजित इंडिया कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु वाराणसी की खिलाड़ी प्रीति पटेल का चयन किया गया है। चयन के बाद प्रीति पटेल आज गांधीनगर (गुजरात) स्थित साई सेंटर के लिए निकल गई ।

 

जिला कुराश संघ सचिव अजीत पाल ने बताया कि 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा गांधीनगर साई सेंटर पर इंडिया कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में देश के शीर्ष प्रशिक्षक खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण देंगे।

 

देशभर से प्रत्येक भार वर्ग में केवल चार श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जिनमें 48 किलोग्राम भार वर्ग में वाराणसी की प्रीति पटेल को चुना गया है। यह जिले के लिए गर्व का विषय है।

 

कैंप के अंतिम दिन सभी खिलाड़ियों के बीच चयन मुकाबले कराए जाएंगे। प्रत्येक भार वर्ग से सिर्फ एक खिलाड़ी का चयन किया जाएगा, जो जनवरी के अंतिम सप्ताह में ईरान में आयोजित होने वाली विश्व कुराश प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु संपूर्ण व्यय खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

 

प्रीति की इस शानदार उपलब्धि पर इंडियन कुराश एसोसिएशन के महासचिव विक्रांत कुमार, समाजसेवी वाराणसी कुराश अध्यक्ष रामचंद्रर पाल निरंजन राजभर गणेश पाल प्रवीण मिश्रा अर्जुन पाल मोहम्मद इकलाग रवि मिश्रा विजय पाल सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

Share This Article
Leave a comment