काशी के शिवांग पांडे ने कौन बनेगा करोड़पति में12 लख रुपए जीते

Aman Pandey
Aman Pandey
1 Min Read

काशी की शिवांग पांडेय ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) में साढ़े 12 लाख रुपए जीते हैं। 25 लाख रुपए के सवाल पर कन्फ्यूजन होने पर उन्होंने खेल से क्विट कर लिया। हालांकि उन्होंने जो जवाब दिया, वो सही था।

 

शिवांग 1 दिसंबर की रात हॉट सीट पर अमिताभबच्चन के सामने बैठे। शो के दौरान उन्होंने सुपर संदूक राउंड में डेढ़ मिनट में सभी 10 सवालों के जवाब देकर एक लाख का स्पेशल अवॉर्ड भी जीता। इस उपलब्धि पर अमिताभ बच्चन ने उन्हें मुंबई स्थित अपने घर पर सपरिवार भोजन करने का न्योता भी दिया।

 

वहीं, प्रायोजकों की ओर से शिवांग को 2 साल तक उपयोग के लिए गाय का घी और सोने से बना गेहूं का दाना भेंट किया गया।

 

 हॉट सीट पर बैठने के दौरान शिवांग ने अमिताब बच्चन से पूछा कि डॉन फिल्म के गीत खइके पान बनारस वाला… के दौरान आपने असल में बनारसी पान खाया था या नहीं। अमिताभ ने बताया कि इस गाने की शूटिंग एक सप्ताह में पूरी हुई थी। टेक-रीटेक को मिलाकर मुझे 40 से ज्यादा पान चबाने पड़े। इसके बाद मुंह साफ करने में एक महीना लग गया था।

Share This Article
Leave a comment