वाराणसी| भारतीय महिला शिक्षण संस्था द्वारा दिनांक 19 /4/ 2022 को कम
पोजिट प्राथमिक विद्यालय सुंदरपुर वाराणसी में विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में विधायक सौरभ श्रीवास्तव, रचनाअग्रवाल जी और खंड शिक्षा अधिकारी भेलूपुर जोन वाराणसी की उपस्थिति में संस्था द्वारा गोद लिए गए विभिन्न छात्र छात्राओं को जिन्होंने पिछले सत्र में शिक्षा के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन किया है उन्हें पुरस्कृत किया गया इसके अतिरिक्त भारतीय महिला शिक्षण संस्थाद्वारा छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था उन प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान किया गया
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों शिक्षक शिक्षिकाओं एवं भारतीय महिला शिक्षण संस्था के पदाधिकारियों के सम्मुख पर्यावरण संयोजक कृष्ण मोहन जी ने 1730 में हरे पेड़ों को बचाने के लिए अपने सहित अपने तीन पुत्रियों का सिर कटा
देने वाली पर्यावरण बलिदानी अमृता देवी के व्यक्तित्व और कृतित्व को प्रस्तुत करते हुए अमृता देवी जी को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए पर्यावरण संरक्षण के लिए अपना अपना योगदान देने का आह्वान किया ताकि संपूर्ण मानव जाति का जीवन सुरक्षित रह सके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधा गुप्ता जी ने किया कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्था के सभी सदस्यों वरिष्ठ उपाध्यक्ष शीला सिंह, उपाध्यक्ष रजनी सिंह, सरिता सिंह, विमला चतुर्वेदी, सरोज सिंह, प्रेमशिला चतुर्वेदी, सुमन पांडे, डा.भारती मिश्रा, सावित्री पांडे, अवंतिका मिश्रा, शंभवी सिंह के सहयोग से संपन्न हुआ कार्यक्रम का संचालन संस्था की संस्थापिका एवं सचिव उर्मिला मिश्रा के द्वारा किया गया |