वाराणसी | बीएचयू में अभी हाल में ही फीस वृद्धि हुई है छात्रों का कहना है जो कोर्सेज है फीस में दुगनी वृद्धि की गई है वह छात्रों के इस अभियान में सारे संगठन मिलकर कर रहे हैं इसमें विशेष रूप से 5 संगठन सम्मिलित हैं भगत सिंह छात्र मोर्चा, आयशा, दिशा, शिवा, एसएस, और समाजवादी छात्र सभा यह सब मिलकर और भारी संख्या में छात्र सम्मिलित हुए हैं
छात्रों का कहना है कि जब यह लोग सेंट्रल ऑफिस की तरफ बढ़ रहे थे उनको सुरक्षाकर्मियों ने अंदर की तरफ जाने से रोका और छात्रों के साथ धक्का-मुक्की की गई है जो लड़कियां हैं उनको भी चोटें आई हैं
छात्रों का आरोप यह भी है कि पुरुष सुरक्षा गार्ड है उन्होंने लड़कियों को धक्का भी दिया है जो नियंता सही नहीं है, छात्रों का माइक और स्पीकर भी तोड़ दिया गया, सेंट्रल ऑफिस के गेट के बाहर 2 घंटे से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने अधिकारियों के सामने ज्ञापन सौंपा
उसके बाद अपनी रैली को लेकर वह लंका गेट पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ गाना भी गाया, गरीब व पिछड़े वर्ग के छात्र महंगी फीस नहीं कर पाएंगे वहन, दूसरी तरफ छात्रों की भीड़ को देखते हुए भारी संख्या में प्रशासन भी चुस्त-दुरुस्त दिखाई दी |
फोटो:वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)