वाराणसी। उत्तर क्षेत्र बाज खेड़ावल गुजराती समाज द्वारा तीज महोत्सव का कार्यक्रम भंडार मंत्री अखिल जोशी के निवास स्थान पर संपन्न हुआ जिसमें समाज की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए पीले रंग की साड़ी एवं सोलह श्रृंगार में सजी धजी महिलाओं द्वारा विविध खेल एवं प्रतियोगिता में भाग लिया गया खेल में श्वेता पंड्या एवं सुष्मिता ठाकर विजेता रहीं।
तीज क्वीन की प्रतियोगिता में प्रतिमा पंड्या को क्वीन का खिताब मिला फर्स्ट रनरअप सुष्मिता ठाकर सेकेंड रनर अप नेहा पंड्या रही।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षा पंड्या एवं मोनिका जोशी एवं दिव्या पंड्या ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मोनिका जोशी द्वारा किया गया।
तीज महोत्सव: भंडार मंत्री अखिल जोशी के निवास स्थान पर संपन्न

Leave a comment
Leave a comment