अंबानी परिवार ने वाराणसी के स्वर्ण अन्नपूर्णा मंदिर में मुंबई से भेजी श्रृंगार सामग्री

Aman Pandey
Aman Pandey
2 Min Read

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के मुख्य द्वार (गेट नंबर एक) पर स्थित मंदिर में प्रथम तल पर विराजमान स्वर्ण अन्नपूर्णेश्वरी के पट धनतेरस के अवसर पर 18 अक्टूबर को खुलेंगे। देशभर के श्रद्धालुओं को मइया दरबार के पट खुलने का बेसब्री से इंतजार है। जो श्रद्धालु स्वयं नहीं आ पा रहे हैं, वे विभिन्न माध्यमों से अपनी श्रद्धा अर्पित कर रहे हैं। इस क्रम में अंबानी परिवार का नाम भी शामिल है।

 

गुरुवार को अंबानी परिवार ने अपने प्रतिनिधि के माध्यम से दीपावली ग्रीटिंग और शृंगार सामग्री भेजी है। इस सामग्री में एक सुंदर साड़ी, आभूषण और नकद राशि शामिल है। ग्रीटिंग पर नीता और मुकेश अंबानी के साथ-साथ उनके दोनों पुत्रों, पुत्रवधुओं और बच्चों के नाम अंकित हैं। महंत शंकर पुरी ने बताया कि यह शृंगार सामग्री पट खुलने पर मां स्वर्ण अन्नपूर्णेश्वरी को समर्पित की जाएगी।

 

धनतेरस पर मां अन्नपूर्णेश्वरी के पट खुलने के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा उन्हें चढ़ाई जाने वाली सामग्री में अंबानी परिवार का योगदान विशेष महत्व रखता है। वाराणसी में हर साल पांच दिन तक स्वर्णमयी अन्नपूर्णा मां का दर्शन होता है, जो भक्तों के लिए एक अद्वितीय अनुभव होता है।

 

अंबानी परिवार की इस पहल से यह स्पष्ट होता है कि वे धार्मिक आस्था और परंपराओं के प्रति कितने समर्पित हैं। दीपावली जैसे पावन पर्व पर इस प्रकार की शृंगार सामग्री भेजकर उन्होंने न केवल अपनी श्रद्धा प्रकट की है, बल्कि अन्य श्रद्धालुओं के लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत बने हैं।

Share This Article
Leave a comment