पीएम मोदी के विकास कार्यों की निकली वाराणसी से विकास दर्शन यात्रा

Uttam Savera News
Uttam Savera News
4 Min Read

वाराणसी | पीएम मोदी के विकास कार्यो की निकली वाराणसी विकास दर्शन यात्रा वाराणसी दिनाक 16 नवम्बर को प्रधानमत्री मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्वच्छता ससव द्वारा प्रधानमंत्री जी के विकास कार्यों की झाकियों क साथ वाराणसी विकास दर्शन यात्रा निकाली गई| प्रधानमत्री कार्यालय से स्वच्छता ससंद के अध्यक्ष मनोज गुप्ता के नेतृत्द में निकलन वाली वाराणसी विकास दर्शन यात्रा में 2 दर्जन से ज्यादा गाड़ियों का काफिला शामिल हुआ। पीएम मोदी ने विगत 7 सालों मेँ बनारस का कब-कब क्या-क्या दिया है और उनकी सौगात से बनारस की कितनी तस्वीर बदली है| इन सभी विकास कार्यों की मॉडल झाकिया इस यात्रा मे शामिल रहीं।

2 दर्जन से ज्यादा वाराणसी विकास दर्शन मॉडल झाकियों के साथ वाराणसी विकास दर्शन यात्रा प्रधाननत्री कार्यालय से शुरू होकर गुरूधाम चौराहा , कीनाराम आध्रम , सीनासपुर , मदनपुरा, गोदीलिया , गिरजाघर , नई सड़क , लहुराबीर कदीरचौरा , मैटागिन , मच्छोदरी , प्रहलादधाट , राजघाट , गोलगड्डा, चौकाधाट , सम्पूर्णानद , तैलियबाग , मलदहिया , सिगरा होते हुए कूल 40 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करते हुए नगर निगम शहीद उद्धान पार्क एर सम्पन्न हुईं। बनारस के विभिन्‍न चौराहों पर नागरिकों द्वारा वाराणसी विकास दर्शन यात्रा का स्वागत हर हर महादेव और पीएम नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद के नारे क॑ साथ किया जा रहा था।

वाराणसी विकास दर्शन यात्रा को मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के सह प्रभारी सगठन उत्तर प्रदेश एवं काशी क्षेत्र के चुनाव प्रभारी श्री सुनील माई ओझा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुनील माई ओझा ने कहा कि बनारस के विकास मे प्रधानमंत्री जी द्वारा किया गया हर प्रयास काशी को प्रगति के पथ पर ले जा रहा है।

प्रधानमत्री जी के प्रयास से बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी अपने आध्यात्मिक एवं धार्मिक महत्ता के लिए पूर विश्व में गौरवान्वित हो रही है। इसक साथ ही हमारा बनारस विकसित शहर की श्रेणी में खुद को स्थापित कर रहा है। प्रघानमत्री जी के विकास कार्यो का लेकर स्वच्छता संसद के अध्यक्ष मनोज गुप्ता के नतृत्व मैं निकाले जाने वाली यह यात्रा काशी वासियों का काशी में हुए विकास कार्यो का दर्शन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। वाराणसी विकास दर्शन यात्रा के शुमभारम समारोह के विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र के अच्यक्ष महेश चन्द श्रीवास्तव एवं महानगर अध्यक्ष विधासागर राव ने स्वच्छता संसद द्वाय निकाली गई यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि काशी की जनता के बीच माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा कराए गए विकास कार्या का ले जाना एक सराहनीय प्रयास है। प्रधानमत्री जी ने बनारस को अनेकों बहुमूल्य सौगात दी है इन  सौगातो से काशी गौरवान्वित हुआ है?

विकास दर्शन यात्रा को सबाधित करते हुए स्वच्छता संसद अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि वह विकास यात्रा बनारस के विकास कार्या की तस्वीर जनमानस तक पहचाने वाली एक अनूठी और ऐतिहासिक यात्रा है। पीएम मोदी जी ने बनारस को कितनी सौगात दी और विकास के पथ पर काशी को कितना आग॑ ले गये है इसका प्रत्यक्ष दर्शन इस यात्रा के माध्यम से काशीवासियों को कराया जाएगा । मोदी जी क॑ भागीरथ प्रयास से आज बनारस विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ा है। विकास की दृष्टि से देखा जाए तो पीएम मोदी प्रराणसी में विकास की गंगा बहाने वाले भागीरथ है। यात्रा का शुभारम वैदिक ब्राहमर्गा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार एव सखनाद और होल बाजे क साथ किया गया। कार्यक्रममें मुख्य रूप से नवल खेमका. दीपक अग्रवाल, अनिल कोशरी, नीरज पाण्डेय , पकज अग्रवाल, मुन्ना कसेरा, अन्न श्रीवास्तव के सयाजन में किया गया। वाराणसी विकास दर्शन यात्रा में वाराणसी के अनंको गणमान्य लोग शामिल थे।

Share this Article
Leave a comment