जिलाधिकारी ने बच्चे को गोद में उठाकर बोले कुपोषण के खिलाफ हम सबको मिलकर काम करना होगा एस.राजलिंगम

Uttam Savera News
Uttam Savera News
3 Min Read

कुपोषण के खिलाफ हम सबको मिलकर काम करना होगा – एस.राजलिंगम

प्री स्कूलिंग में बच्चों को बेसिक नालेज और अच्छी आदतों की जानकारी देना जरूरी – जिलाधिकारी

बड़ी जिम्मेदारी निभाते हुए सही जानकारी देकर आप सब लोग बच्चों को कुपोषण से और उनकी मां बचा सकते हैं -सीडीओ

वाराणसी | जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने आज हरहुआ स्थित कृषक इंटर कालेज में लगे दो दिवसीय मेले के दूसरे दिन 27 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, 27 आंगनबाड़ी सहायिकाओं, 11 बडी मदर्स तथा 101 स्वस्थ्य बच्चों को सम्मानित किया गया।भारत सरकार की ओर से महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से उप सचिव कैप्टन सुधांशु श्रीवास्तव तथा मैडम रेशमा नायर व मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल मौके पर उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी एस.राजलिंगम द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पोषण पखवाड़ा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 10000 रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया तथा आंगनबाड़ी सहायिकाओं को 5000 रुपये का चेक दिया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि गांवों में होने वाली ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस (वीएचएनडी) में स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए गर्भवती महिलाओं की मानिटरिंग किये जाने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि कुपोषण की लड़ाई लड़ने में मां अगर कुपोषित है एनेमिक है तो निश्चित ही इसका प्रभाव होने वाले बच्चे पर पड़ेगा। इसलिए गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करके इंटरवेंशन के माध्यम से ठीक किया जा सकता है। किशोरियों में भी जागरूकता लाने की आवश्यकता है।
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कहा कि गांव में यह भी देखें कि किस कीस का आयुष्मान कार्ड है, कि नहीं राशन कार्ड से कौन परिवार वंचित है कोई, आसपास स्वच्छता की क्या स्थिति है। स्वच्छ पेयजल यदि नहीं मिलता तो बार बार बच्चे का वजन बढ़ाते हैं वह भी घट जायेगा। केंद्र से बाहर भी अन्य जुड़े हुए विभाग हैं आशादीदी हैं, सचिव हैं पंचायत सहायक हैं इन लोगों को भी हमें
साथ लेकर काम करना होगा। कुपोषण के खिलाफ लड़ाई में हम सबको मिलकर लड़ना होगा। हमारे जनपद लगभग 2% अतिकुपोषित बच्चे हैं इनको भी हमें स्वस्थ्य श्रेणी में लाने के लिए संकल्प लेना होगा।नंदघर में भी अच्छा कार्य हो रहा है इसके साथ ही न्यू एजुकेशन पालिसी के अन्तर्गत अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन पर भी जोर दिया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में आप सबके प्रयास से बच्चों के लिए एक अच्छा माहौल तैयार हो रहा है जिसमें बच्चे आकर पढ़ें और प्री-स्कूलिंग शिक्षा पाकर स्कूल जाने के लिए तैयार होंगे।

 

फोटो:वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)

Share this Article
Leave a comment