वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय की हड्डी रोग विभाग में आर्थ्रोप्लास्टी मास्टर क्लास 2022 में घुटने और कूल्हे के प्रत्यारोपण कार्यशाला का सफल आयोजन डॉक्टर संजय यादव के नेतृत्व में किया गया। जिसमे 5 जटील ज्वांइट रिप्लेसमेंट सर्जरी ( एवीएन हीप, एंकिलोजिंग स्पोंडलाइटिस, नेक फेमर फ्रेक्चर, घुटना रिप्लेसमेंट) सफलतापूर्वक की गई, प्रत्यारोपण के बाद एनिस्थिया विभाग की डा सरिता और उनकी पुरी टीम ने दर्द निवारण के बारे में बताया।डॉ संजय यादव पीजीआई चंडीगढ़, एम्स, नई दिल्ली से प्रशिक्षित हैं वर्तमान में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं जो पुर्वांचल की जनता के लिए वरदान साबित हो रहें हैं पहले हड्डी संबंधित समस्याओं के उपचार के लिए मरीजो को एम्स और पीजीआई जाना पडता था अब यह सुविधा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के हड्डी रोग विभाग में उपलब्ध है।
इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि डॉ सचिन यादव हड्डी रोग विशेषज्ञ प्रयागराज, ओर्गनाइजिंग चेयरमैन प्रो एस के सिंह, आर्गनाइजिंग सेकेरेट्री डॉ संजय यादव व विभाग के सीनियर व जुनियर रेजिडेंट उपस्थित रहे।
बीएचयू के आर्थोपेडिक डिपार्टमेंट में घुटने और कुल्हे के प्रत्यारोपण कार्यशाला का सफल आयोजन डॉ संजय यादव के नेतृत्व में हुआ।
Leave a comment
Leave a comment