वाराणसी पहुंचे अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया प्रवीण तोगड़िया ने जनसंख्या को लेकर जताई चिंता बहुत परिश्रम के बार राम मंदिर बन रहा है,
अगर जनसंख्या नियंत्रण कानून भी बना तो 50 साल बाद राम मंदिर सुरक्षित नही रहेगा ज्ञानवापी मंदिर था वह सिद्ध हो गया है , ज्ञानवापी में बाबा विश्वनाथ विराजमान है और वहां शिवलिंग की पूजा न हो यह पाप है ,
बाबा की पूजन शुरू हो वाराणसी में ढूंढी राज गणेश जी के मंदिर को हटाने की बात हो रही है ,यह प्राचीन मंदिर है और यहां मूर्ति भी प्राचीन है और वह स्थान पवित्र है पीएम मोदी और सीएम योगी हिंदुओ का सम्मान करते हुए एक भी प्राचीन मंदिर नही हटाएंगे ऐसा हमे विश्वास है,
इसके बाद खोजवा स्थित राम जानकी मंदिर पर सभा को संबोधित किया
वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)