मंत्री रविंद्र जायसवाल एवं दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुदृढ़ बनाए जाने हेतु अधिकारियों के साथ किया मंथन बैठक
जाम की समस्या के समाधान हेतु नए-फ्लाईओवर का निर्माण व पुराने फ्लाईओवर का होगा विस्तार-मंत्री, रविंद्र जायसवाल
कई प्रमुख सड़को का भी होगा चौड़ीकरण
निर्माणाधीन एवं अपूर्ण सड़कों के निर्माण कार्य को प्राथमिकता पर युद्धस्तर पर अभियान चलाकर तत्काल पूर्ण कराया जाए-रविन्द्र जायसवाल
शहर को जाम से मुक्त कराना हम सबकी प्राथमिकता है-मंत्री, दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल तथा आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने शुक्रवार को सर्किट हाउस सभागार में बैठक कर जनपदवासियों को जाम से मुक्ति दिलाए जाने हेतु मंथन किया। जिसमें जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के अलावा वीडीए, नगर निगम, लोक निर्माण तथा सेतु निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।
मंत्रीद्वय ने बैठक में शहर के तमाम जाम के स्थानों को चिन्हित किया गया।
जिसके समाधान हेतु नए फ्लाईओवर का निर्माण के साथ ही पुराने फ्लाईओवर के विस्तारीकरण की योजना पर विचार विमर्श कर सहमति जताई गई। कई प्रमुख सड़को के चौड़ीकरण पर भी सहमति बनी। बैठक में वरुणा नदी के समानांतर नए सड़क निर्माण पर भी सहमति बनी। बैठक में मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वाराणसी प्रधानमंत्री जी का संसदीय क्षेत्र होने के साथ ही प्राचीन आध्यात्मिक नगरी भी है, जहां देश-विदेश से पर्यटक आते हैं,
इस कारण शहर को जाम से मुक्त कराना हम सबकी प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन एवं अपूर्ण सड़कों के निर्माण कार्य को प्राथमिकता पर युद्धस्तर पर अभियान चलाकर तत्काल पूर्ण कराया जाए। जिससे आम जनमानस को इन सड़कों का लाभ मिल सके। उन्होंने शहर में सुगम यातायात पर विशेष जोर देते हुए कहा कि सड़कों का निर्माण एवं मरम्मत कार्य हर हालत में मानक के अनुरूप सुनिश्चित कराया जाए। सड़कों पर कहीं भी गड्ढे एवं सीवर खुले नहीं रहने चाहिए।
बैठक में मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ एवं विधायक सौरभ श्रीवास्तव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)