काशी पहुंचे अतिथियों का हुआ जोरदार वणक्कम बनारस स्टेशन पर मध्य रात्रि में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने किया स्वागत

Uttam Savera News
Uttam Savera News
1 Min Read

वाराणसी| 19 नवंबर 2022, (पसूका, वाराणसी) काशी पहुंचे अतिथियों का हुआ जोरदार वणक्कम, बनारस स्टेशन पर मध्य रात्रि में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने किया स्वागत, काशी तमिल संगमम में हिस्सा लेने के लिए पहला जत्था पहुंचा,

उत्तर एवं दक्षिण भारतीय संस्कृति को सहेजे हुए काशी–तमिल संगमम की पहली ट्रेन शनिवार को मध्य रात्रि करीब एक बजे बनारस स्टेशन पहुंची। अतिथियों के स्वागत के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान बनारस स्टेशन पर मौजूद थे। ट्रेन से उतरते हुए अतिथियों का वणक्कम (स्वागत) काशी की परंपरा के अनुसार ढोल नगाड़े, मंत्रोच्चार और फूल—माला के साथ हुआ। स्वागत से अभिभूत सभी प्रतिनिधियों के चेहरे आधी रात में खुशी से खिले हुए नजर आ रहे थे।
रामेश्वरम से चलकर बनारस पहुंची इस ट्रेन को 17 नवंबर को तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि और केन्द्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डा. एल मुरुगन द्वारा चेन्नाई एग्मोर स्टेशन पर बनारस के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था।

Share this Article
Leave a comment