वाराणसी: डंपर की टक्कर से मजदूर की मौत के मामले में सड़क जाम करने वाले 60 अज्ञात में से नौ लोगों को राजातालाब पुलिस ने गिरफ्तार किया। मिर्जापुर के दियांव निवासी जुगनू राम (56) साइकिल से काम पर जा रहे थे। इस बीच डंपर की टक्कर से उनकी मौत हो गई। परिजन, परिचितों और निर्माणाधीन बिल्डिंग के मजदूरों ने हाईवे पर जाम लगा दिया था। घंटों यातायात बाधित रहा। गिरफ्तार होने वालों में प्रभु नारायण पटेल, सेवालाल पटेल, सुनील राजभर, अवधेश बिंद, ओमप्रकाश बिंद, रमाशंकर, मनोज बिंद, प्रेमकुमार और मदनलाल शामिल हैं।
दरअसल कुछ दिन पहले राजा तालाब में नो एंट्री के पास बड़े ट्रक ने एक मजदूर को रौंद दिया जिस पर मौके पर ही मजदूर की मौत हो गई इसके बाद परिजनों ने राजा तरफ थाने का घेराव किया और नो एंट्री में परिवहन और बड़े गाड़ियों के आने का विरोध किया ऐसा लगातार राजा तालाब थाने के पास देखा जा रहा है कि नो एंट्री के बावजूद भी बड़ी गाड़ियों को छोड़ दिया जा रहा है
