वाराणसी -भदोही सीमा पर ट्रेन से कटकर अज्ञात की मौत

Aman Pandey
Aman Pandey
2 Min Read

वाराणसी के कपसेठी रेलवे स्टेशन और भदोही के परसीपुर रेलवे स्टेशन के बीच धनापुर गांव के सामने एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना रेलवे पोल नंबर 22 और 24 के बीच हुई। मृतक की आयु लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है।

 

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और चौरी पुलिस को जानकारी दी। वाराणसी और भदोही दोनों जिलों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। प्रारंभिक जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि घटनास्थल भदोही जिले की सीमा में है। इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) भदोही की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

 

पुलिस और आरपीएफ ने मृतक की तलाशी ली। उसकी जेब से मिले आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र के आधार पर मृतक की पहचान हुई। मृतक की शिनाख्त कपसेठी थाना क्षेत्र के दादुपुर गांव निवासी राजू गुप्ता पुत्र रामधनी गुप्ता के रूप में की गई।

 

प्रथम दृष्टया यह मामला ट्रेन से कटने का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, यह आत्महत्या है या एक दुर्घटना, इसका वास्तविक कारण विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

 

भदोही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ज्ञानपुर, भदोही स्थित मर्चुरी हाउस भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस इस मामले की आगे की जांच कर रही है।

Share This Article
Leave a comment