वाराणसी। काशी की सुप्रसिद्ध दुर्गा पूजा संस्था एसबी दुर्गोत्सव समिति बुलानाला के तत्वावधान में रविवार को सप्तमी के शुभ अवसर पर काशी की विशिष्ट महिलाओं को नारी शक्ति सम्मान से अलंकृत किया गया।
इस अवसर पर भारत सरकार के गृह मंत्रालय के राजभाषा सलाहकार श्री विजय जायसवाल जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने एसबी दुर्गोत्सव समिति की पत्रिका का लोकार्पण किया। तत्पश्चात डॉक्टर पूजा दिक्षित, डॉ ऋतु गर्ग ,साधना वेदांती, सुप्रसिद्ध नृत्यांगना अदिति चटर्जी ,अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा ,अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी अंकिता जेटली, डॉ पुष्पा सेठ आदि सभी नारी शक्तियों को मुख्य अतिथि ने अंगवस्त्रम सम्मान पत्र एवं श्रीफल देकर के सम्मानित किया। सप्तमी के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु गुरु ने माता के दरबार में उपस्थित होकर आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के प्रदेश सचिव शैलेश वर्मा ,श्री आशुतोष कुमार सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सुजीत यादव, श्री काशी व्यापार मंडल के से अनिल कुमार केसरी, अध्यक्ष श्री धीरज अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष श्री लखन शर्मा सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे ।कार्यक्रम का सफल संचालन चक्रवर्ती विजय नावड़ ने किया।