वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में एक भव्य कजरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पद्मश्री से सम्मानित प्रसिद्ध कजरी गायिका श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव ने अपनी गायकी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

महापौर अशोक कुमार तिवारी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में नगर के गणमान्य व्यक्ति, जन प्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. उर्मिला श्रीवास्तव ने जब “हमके सावन में झूलनी दिया दा पिया” गाया, तो पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.
इस अवसर पर गायिका रागिनी चंद्रा और प्रियंका चौहान ने भी सोहर और कजरी प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम का संचालन जयशंकर शर्मा ने किया.

इस कार्यक्रम में स्टाम्प एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, धर्मेंद्र राय, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरी, वाराणसी मंडल के आयुक्त एस. राजलिंगम, जिलाधिकारी सत्येंद्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा सहित हजारों दर्शक मौजूद रहे.

