मजिस्ट्रेट की जांच जब तक पूरी नहीं होगी, एडवोकेट विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी : CP मोहित अग्रवाल

Shwetabh Singh
Shwetabh Singh
2 Min Read

वाराणसी.  पूर्वांचल सहित कई जिलों में वकीलों की हड़ताल और विरोध प्रदर्शन के बाद आखिरकार वाराणसी में वकील और पुलिस के बीच चल रहे विवाद पर सहमति बन गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल के बाद पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और जिला मजिस्ट्रेट ने वकीलों के साथ एक अहम बैठक की. इस बैठक में दोनों पक्षों के बीच गतिरोध खत्म करने के लिए छह प्रमुख मांगों पर सहमति बनी.

 

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जांच पूरी होने तक वकीलों के खिलाफ दर्ज मुकदमों पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जाएगी. हालांकि, मुकदमों को वापस लेने का फैसला जांच रिपोर्ट के आधार पर ही लिया जाएगा. इस बैठक में दरोगा की भूमिका की भी जांच करने का निर्णय लिया गया है, जिस पर वकीलों ने आरोप लगाए थे.

 

यह विवाद तब शुरू हुआ था जब वकीलों ने एक दरोगा की पिटाई कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में 10 नामजद वकीलों और 50-60 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद वकीलों ने पूरे प्रदेश में प्रदर्शन और हड़ताल शुरू कर दी थी.

 

रविवार को हुई इस बैठक में सेंट्रल बार और बनारस बार एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाग लिया. पुलिस कमिश्नर ने दोनों पक्षों से संयम बनाए रखने की अपील की और कहा कि कचहरी का माहौल शांतिपूर्ण रखा जाएगा. उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि वकीलों की समस्याओं को सीधे सुनने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे.

 

इस बैठक से उम्मीद जताई जा रही है कि यह विवाद जल्द ही सुलझ जाएगा, जिससे कानूनी कार्य सामान्य रूप से शुरू हो सकेंगे और कानूनी पेशेवरों और आम नागरिकों दोनों का न्याय प्रणाली में विश्वास कायम रहेगा.

Share This Article
Leave a comment