गोरखपुर के सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन-पूजन और जलाभिषेक किया। मंदिर से बाहर निकलते समय उनके फैंस ने सेल्फी लेने के लिए उत्साहपूर्वक भीड़ लगा दी।
दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में रवि किशन ने कहा कि बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर वे स्वयं को धन्य महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी के लिए जो कार्य किए हैं, उसके लिए हम सब उनके आभारी हैं।
सांसद रवि किशन ने भावुक होकर कहा कि मैं महादेव की वजह से ही जीवित हूं। जो कुछ भी हूं, वह बाबा की ही कृपा से हूं। उन्होंने अंत में यह भी प्रार्थना की कि महादेव की कृपा सभी सनातनियों पर सदा बनी रहे।