वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने भारी मात्रा में पटाखा बरामद किया है। भेलूपुर एसीपी गौरव कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने एक कपड़े की दुकान पर छापा मारा तो सभी सन्न रह गए। कमरे के अंदर छिपाकर पटाखों की बोरियां रखी गई थीं।
दीपावली से पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भेलूपुर थाना क्षेत्र के दशमी इलाके में कपड़े की दुकान से छापेमारी करते हुए अवैध पटाखा बरामद किया गया है। एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि दशमी इलाके में एक कपड़े की दुकान में अवैध रूप से पटाखे का भंडारण किया गया है।
सूचना की पुष्टि करने के लिए एसीपी ने सादे कपड़ों में सिपाहियों को भेजकर तस्दीक कराई। जानकारी सही मिलने पर थाने से पुलिस बल के साथ मौके पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान दुकान से 3.5 क्विंटल पटाखा बरामद हुआ, जिसे कब्जे में लेकर थाने भेजा गया है।
दुकान संचालक संजय गुप्ता को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि गुप्त रूप से सूचना मिली थी कि खोजवा इलाके में कपड़े की दुकान में अवैध रूप से पटाखे का भंडारण कर रखा है और बिक्री की जा रही है। सारे पटाखे को सीज कर दिया गया है। पटाखों का वजन 3.50 कुंतल के ऊपर है। एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है कि कहा से और कैसे इतनी बड़ी मात्रा में पटाखे लाए थे।