वाराणसी : कछवा रोड क्षेत्र में बिहड़ा पावर हाउस स्थित ओवरब्रिज पर शनिवार सुबह एक अज्ञात ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। टक्कर मारने के बाद अज्ञात ट्रक वाराणसी की ओर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के छतेरी (मानापुर) गांव निवासी 26 वर्षीय शिवशंकर राय, भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के सर्बरखानी गांव से 17 वर्षीय मोना बिन्द को लेकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। बिहड़ा ओवरब्रिज पर पहुंचते ही औराई की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।
ग्रामीणों और राहगीरों की सूचना पर कछवा रोड चौकी प्रभारी गणेश प्रसाद पटेल मौके पर पहुंचे। उन्होंने एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजा, जहां डॉक्टरों ने शिवशंकर राय को मृत घोषित कर दिया। किशोरी मोना बिन्द का इलाज जारी है।
मृतक शिवशंकर राय अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। उनके एक पुत्र और एक पुत्री हैं। वह ढलाई मशीन चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी मौत की खबर मिलते ही पत्नी कामिनी राय सहित पूरे परिवार में कोहराम मच गया। शिवशंकर के बड़े भाई रवि शंकर और छोटे भाई सत्यम मुंबई में नौकरी करते हैं और घटना की सूचना मिलते ही घर के लिए रवाना हो गए हैं।
चौकी प्रभारी गणेश प्रसाद पटेल ने बताया कि अज्ञात ट्रक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
