जंसा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नरेचा स्थित प्राचीन दुर्गा माता मंदिर से माता का मुकुट और नथिया चोरी हो गई है। स्थानीय लोगों ने जब मंदिर का ताला टूटा हुआ देखा, तब इस घटना का पता चला।
ग्रामीणों के अनुसार, जब वे पूजा के लिए मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ था। जांच करने पर पता चला कि मंदिर में रखा सोने का मुकुट और कान के आभूषण (नथिया) गायब थे।
इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तत्काल आसपास पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि कुछ लोग रात के समय शाल ओढ़े हुए मंदिर के आसपास घूम रहे थे। पुलिस को संदेह है कि इन्हीं लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
मंदिर के पुजारी ने बताया कि दो दिन पहले तक मुकुट अपने स्थान पर सुरक्षित रखा था। चोरी की सूचना तुरंत प्रशासन को दी गई। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश जारी है।
पुलिस गांव वालों से पूछताछ कर रही है और मामले की गहन जांच में जुटी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में वृद्धि देखी गई है। बढ़ती ठंड और घने कोहरे का फायदा उठाकर चोर ग्रामीण क्षेत्रों को निशाना बना रहे हैं।
