शिक्षा तथा शोध पर जीडीपी का 2 प्रतिशत बजट निर्धारित हो। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

Uttam Savera News
4 Min Read

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजशरण शाही व राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल निर्वाचित हुये।

अभाविप कि राष्ट्रीय मंत्री पुनर्निर्वाचित हुई साक्षी सिंह व अभय प्रताप सिंह बने केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य ।

*उच्च शिक्षा तथा शोध पर जीडीपी का 2 प्रतिशत बजट निर्धारित हो।
*भारतीय भाषाओं में हों शिक्षा के अधिकाधिक अवसर: अभाविप।
*अकादमिक सत्र में विलंब, प्रवेश परीक्षाओं तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में अनियमितताएं चिंताजनक: अभाविप।
*68वां राष्ट्रीय अधिवेशन जयपुर में सम्पन्न, अगला राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में होगा आयोजित।

वाराणसी | इस प्रेस वार्ता में अभाविप की पुनर्निर्वाचित राष्ट्रीय मंत्री साक्षी सिंह ने उच्च शिक्षा तथा शोध क्षेत्र में अधिक बजट आवंटित करने, राष्ट्रीय शोध प्रतिष्ठान के लिए निर्धारित बजट को चरणबद्ध तरीके से जारी करने; भारतीय भाषाओं में तकनीकी, मेडिकल सहित सभी पाठ्यक्रमों को पढ़ने का अवसर देने, कोरोना के उपरांत विलंब से चल‌ रहे अकादमिक सत्र को पुनः पटरी पर लाने तथा एनटीए द्वारा आयोजित की जा रही परीक्षाओं में विलंब तथा तकनीकी दिक्कतों को ठीक करने, प्रतियोगी परीक्षाओं को पारदर्शी ढंग से आयोजित ‌कराने आदि विषयों को उठाया तथा उपर्युक्त विषयों पर छात्रों के हित में सरकार से शीघ्र निर्णय लेने की मांग की।

गौरतलब हो कि अभाविप का 68वां राष्ट्रीय अधिवेशन जयपुर में 25-27 नवंबर के मध्य सम्पन्न हुआ, राष्ट्रीय अधिवेशन में योगगुरु बाबा रामदेव तथा केन्द्रीय शिक्षा मंत्री क्रमश: उद्घाटन सत्र तथा यशवंतराव केलकर युवा
पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। अभाविप के राष्ट्रीय अधिवेशन में कुल पांच प्रस्ताव हजारों प्रतिनिधियों के साथ व्यापक चर्चा व‌ सुझाव के द्वारा पारित हुए। अभाविप के इन पांच प्रस्तावों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए बजट के आवंटन,भारतीय ज्ञान परंपरा से युक्त भारतीय भाषाओं में पढ़ाई होने, आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएफआई जैसे संगठनों व उनसे सहानुभूति रखने वालों का कड़ा प्रतिकार करने तथा भारत की वैश्विक पटल पर उभरती भूमिका जैसे विषयों को उठाया गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अगला राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।

अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री साक्षी सिंह ने कहा कि,”भारत की शिक्षा व्यवस्था एक व्यापक परिवर्तन के दौर से गुजर रही है। भारत में करोड़ों की संख्या में छात्र हैं, उनकी आशाओं को यदि पंख देना है तो भारत सरकार के साथ राज्य सरकारों को ईमानदारी से काम करना होगा। अभाविप के राष्ट्रीय अधिवेशन में भविष्य का ध्यान रख जो प्रस्ताव पारित हुए हैं, उनमें उल्लेखित बातों को धरातल पर उतारने के लिए अभाविप कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है।”
अभाविप काशी के प्रांत मंत्री अतेंद्र सिंह ने कहा कि,”देश में शिक्षा व्यवस्था को नवाचारों से जोड़ने के प्रयास तीव्र होने चाहिए। भारत में छात्रों की कुल संख्या विश्व के अनेक देशों की कुल संख्या से भी ज्यादा है, ऐसे में युवाओं को शोध, स्किल तथा अच्छी शिक्षा द्वारा एक ऐसे वैश्विक नागरिक के रूप में गढ़ना होगा जो विश्व का नेतृत्व करने वाला है। हम शिक्षा क्षेत्र से सम्बंधित छात्रों की मांगों को लेकर लगातार प्रयासरत हैं।”

इस प्रेस वार्ता में अभाविप की राष्ट्रीय मंत्री साक्षी सिंह, अभाविप काशी प्रांत मंत्री अतेंद्र सिंह, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य अभय प्रताप सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सौम्या विश्वकर्मा, काशी महानगर मंत्री अभय सिंह उपस्थित रहे।

फोटो:वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − five =

Exit mobile version