बीएचयू केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 9वी पढ़ने वाले छात्र मयंक यादव की आत्महत्या को लेकर विद्यालय के चेयरपर्सन के निर्देश पर गठित जांच कमेटी ने जांच शुरू कर दी है पुलिस को आगे की कार्रवाई के लिए जांच कमेटी के रिपोर्ट का इंतजार है ।
वाराणसी। दिनांक 5/8/2022 दोपहर 12:30 बजे से कंचनपुर डीएलडब्लू केंद्रीय विद्यालय परिसर में बहन तनीषा व पिता संतोष यादव से 2:30 बजे तक पूछताछ की गई, बहन तनीषा ने बताया कि हमने डी.सी सर को लेटर दे दिया है, अब रिपोर्ट आने का इंतजार है, इस जांच कमेटी में केंद्रीय विद्यालय के के प्रिंसिपल व डी.सी मौजूद थे वहीं दूसरी तरफ पिता संतोष यादव ने भी बताया कि हमने अपनी बातें पूरी तरह से रख दी है, बहरहाल बात करें तो उस लेटर की जिसमें मयंक यादव को साफ तौर से अनुशासनहीनता का आरोप लगाकर सस्पेंड किया गया था, और यह वही लेटर है जिसमें प्रधानाचार्य और कक्षा अध्यापक का सिग्नेचर किया गया है, स्कूल प्रशासन की तरफ से मयंक यादव को दिया गया था ।
आज की मीटिंग से यह साफ पता चल रहा था कि अब यह जांच की रिपोर्ट ठंडे बस्ते में जाते हुए दिखाई दे रही क्योंकि स्कूल प्रशासन भी अपनी साख बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर जरूर लगाएगा, वहीं दूसरी तरफ विरोध करने वाले छात्रों को भी शांत कर दिया गया है ।
बाइट:- बहन तनीषा के साथ पिता संतोष यादव
वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)