वाराणसी: कैंट रोडवेज के बाहर सोमवार देर रात एक कार से सिगरा पुलिस ने 11 क्विंटल चांदी बरामद की। इसकी कीमत करीब 1.85 करोड़ रुपये आंकी गई है। साथ ही दो लोडर के साथ एक तस्कर, एक ड्राइवर को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ भी की जा रही है। सूचना पाकर पहुंची आयकर की टीम ने चांदी जब्त कर ली। चांदी के साथ गिलट भी थे।
पुलिस के अनुसार रात तक कोई दावा करने नहीं आया। डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया कि आयकर विभाग छानबीन कर रही है। आसपास के सीसी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। त्योहार को लेकर सिगरा इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्र की टीम जांच अभियान चला रही थी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि एक वाहन में भारी मात्रा में चांदी है।