वाराणसी| बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक वी.के. शुक्ला दीप जलाकर 160 वीं मालवीय जी की जयंती पर उन्हें नमन किया| मालवीय जी की जयंती पर वी.के शुक्ला जी ने फीता काटकर पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन किया|
जिसके फलस्वरुप पंडित मदन मोहन मालवीय की बगिया में सिर्फ दीप प्रज्वलित कर प्रोफेसर, अध्यापक व छात्रों द्वारा दीप जलाकर मालवीय जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन. उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समाज सुधार और राष्ट्र सेवा में समर्पित कर दिया. देश के लिए उनका योगदान पीढ़ी-दर-पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा |
मदन मोहन मालवीय का जन्म 1861 में हुआ था. कांग्रेस के अध्यक्ष रहे मालवीय ने बाद मे ‘हिंदू महासभा’ की स्थापना की थी. वह काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के संस्थापकों में से भी एक थे. पत्रकारिता, वकालत, समाज सुधार, मातृ भाषा तथा भारतमाता की सेवा में अपना जीवन अर्पण करने वाले थे|
मालवीय जी ऐसे विद्यार्थियों को शिक्षित करके देश सेवा के लिये तैयार करने की थी जो देश का मस्तक गौरव से ऊँचा कर सकें। मालवीयजी सत्य, ब्रह्मचर्य, व्यायाम, देशभक्ति तथा आत्मत्याग में अद्वितीय थे।
वहीं दूसरी ओर प्रदर्शनी को देखने आए तमाम लोग बहुत ही खुश और प्रसन्न नजर आ रहे थे क्योंकि पिछले साल करोना जैसी बीमारी के वजह से स्थगित कर दिया गया था, पर इस बार क्या बच्चे और क्या बड़े सभी प्रसन्न दिखाई दे रहे थे|