काशी में लोक आस्था का महापर्व छठ: अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य, घाटों पर उमड़ी भक्तों की भीड़

Shwetabh Singh
Shwetabh Singh
2 Min Read

वाराणसी. लोक आस्था का महापर्व छठ काशी में पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. सोमवार को इस चार दिवसीय पर्व के तीसरे दिन, व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान गंगा के घाटों पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। पारंपरिक छठ गीतों और विशेष पूजन सामग्री से सजे ‘डाल-दउरी’ के साथ, पूरा माहौल आस्थामय नजर आया.

 

भक्ति और उल्लास से गूंजे घाट

सुबह से ही श्रद्धालु घरों में पूजन की तैयारियों में जुटे रहे. दोपहर बाद गाजे-बाजे, गीत-संगीत और उत्साह के बीच लाल और पीले वस्त्रों में सजी व्रती महिलाएं सिर पर पूजन सामग्री से भरी ‘डाल दउरी’ रखकर गंगा तट की ओर रवाना हुईं. छठ मैया के पारंपरिक गीत गाते हुए जैसे ही श्रद्धालु घाटों पर पहुंचे, पूरा वातावरण भक्ति और उल्लास से गूंज उठा. शाम होते ही सभी ने एकत्रित होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पूजा के दौरान घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. प्रशासन ने व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष टीमें तैनात की थीं. हर वर्ष की भांति इस साल भी, सभी श्रद्धालुओं और आगंतुकों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए एनडीआरएफ (NDRF) की टीमें वाराणसी के सभी घाटों पर पूरी तैयारी के साथ मुस्तैद रहीं.

 

देखें फोटो 

 

Share This Article
Leave a comment