वाराणसी: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा सरकार पर तीखे शब्दों में हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में मेट्रो से लेकर तमाम बड़े विकास कार्य सपा की देन हैं, जबकि बीजेपी ने वाराणसी का विकास जानबूझकर रोक दिया।
दालमंडी इलाके में चल रहे चौड़ीकरण और तोड़फोड़ को अखिलेश ने ‘पॉलिटिकल डिमोलिशन’ करार दिया। उनका कहना था कि यह योजना इतिहास और धरोहर बचाने के नाम पर नहीं, बल्कि संकीर्ण सियासत की साजिश है। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो कुछ हो रहा है, सब दर्ज किया जा रहा है।
अखिलेश ने दावा किया कि यूपी में आज जो भी मेट्रो ट्रेनें चल रही हैं, उनकी नींव समाजवादी सरकार ने रखी थी। वाराणसी में भी मेट्रो का डीपीआर उनकी ही सरकार ने तैयार किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने न तो वरुणा नदी को साफ होने दिया और न ही रिवर फ्रंट बनने दिया।
सपा प्रमुख ने दालमंडी के व्यापारियों और निवासियों के पक्ष में खड़े होकर कहा कि उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि दालमंडी वालों को दाल की तरह दले नहीं। अखिलेश ने मांग की कि डिमोलिशन की कार्रवाई तुरंत रोकी जाए।
