वाराणसी | श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व को हर्षोल्लास से मनाए जाने एवं श्रद्धालुओं को शिवमय वातावरण उपलब्ध कराए जाने के दृष्टिगत महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर काशी विश्वनाथ धाम स्थित शंकराचार्य मंदिर चौक में भजन गायिका तृप्ति शाक्य एवं आर्यन मिश्रा द्वारा भजन गायन एवं पद्मश्री शिव नाथ मिश्रा देवब्रत मिश्रा द्वारा सितार वादन तथा श्री प्रशांत मिश्रा एवं श्री आनंद मिश्रा द्वारा तबला वादन का प्रस्तुतीकरण किया गया
जिसे देखने के लिए काफी श्रद्धालु मौजूद थे इस बीच पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया
इसके बाद पद्मश्री शिव नाथ मिश्रा ने अपने सितार के संगीत से दर्शकों का मन मोह लिया पद्मश्री शिव नाथ मिश्रा व देवेंद्र मिश्रा वह प्रशांत मिश्रा आनंद मिश्रा को स्मृति चिन्ह और काशी विश्वनाथ का दुपट्टा पहनाकर स्वयं पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने उनका सम्मान किया वहीं कमिश्नर सर का कहना है कि बड़ों के सम्मान में ही हमारा सम्मान है
इसके पश्चात भजन गायिका तृप्ति शाक्या जो कभी राम बनके कभी श्याम बन कर चर्चित गाने से मशहूर भजन गायिका ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के कॉरीडोर में अलग-अलग भजनों को गाया जिसमें विशेष रूप से भोलेनाथ जी शंभू नाथ जी, किया जीवन तेरे हवाले, शिव शिव जपे हवाएं, सत्यम शिवम सुंदरम, भोले भंडारी जय ओम नमः शिवाय इन सभी गानों से वहां बैठे दर्शकों का मन मोह लिया साथ ही हर हर महादेव और जय जय विश्वनाथ के नारे लगने लगे इस कार्यक्रम में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा भी मौजूद थे इस बीच भजन गायिका तृप्ति शाक्य के गानों पर आम जनमानस जमकर झूम और नाच रहा था क्या बच्चे क्या बूढ़े क्या महिला क्या पुरुष सभी भोले बाबा के भक्ति में मगन होकर नाच रहे थे
उत्तम सवेरा से खास बातचीत में भजन गायिका तृप्ति शाक्य ने बताया मैं काशी बार-बार आती रहती हूं और जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं काशी विश्वनाथ आती रहूंगी हालांकि काशी विश्वनाथ प्रांगण में मेरा यह पहला भजन का कार्यक्रम है उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी सराहना की
फोटो:वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)