कपसेठी पुलिस ने दूध लेन देन को लेकर हुए विवाद चाकू से हमला करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयोग किया गया चाकू भी बरामत की है इस हमले में वादी और उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया था
कपसेठी पुलिस ने सूचना पर ग्राम मझियार पुलिया के पास से आरोपियों को पकड़ा है
वादी जो दूध का काम करते है , ने बताया कि 22 अक्टूबर को उनका पुत्र हिमांशु दूध देने गया था किसी बात को लेकर उससे विवाद हो गया उसके बाद आरोपी शाम को वादी के दुकान पर पहुंच कर उनके और उनके पुत्र पर चाकू से हमला कर दिया
