वाराणसी : रोहनिया थाना क्षेत्र के शहावाबाद में एक जनरल स्टोर के दुकानदार पर हमला हुआ है। खरीदारी करने आए कुछ लोगों ने दुकानदार सलिलम मोदनवाल के साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर रोहनिया के पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
पीड़ित सलिलम मोदनवाल के घर पहुंचकर पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने घटना की जानकारी ली। पीड़ित परिवार ने बताया कि मुस्लिम बस्ती के शाहरुख खान, साहिल खान और मोनू सहित कई लोगों ने उन पर हमला किया। परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि हमलावरों ने पहले भी चार बार उन पर हमला किया है।
घटना के बाद पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने एसीपी रोहनिया, थाना प्रभारी राजू सिंह और मोहनसराय चौकी प्रभारी को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
इस घटना के मद्देनजर प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कदम उठाए हैं। पीड़ित के घर और मुस्लिम बस्ती में पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है।
इस दौरान ग्राम प्रधान मनीष जायसवाल, मंडल अध्यक्ष आलोक पाण्डेय, संदीप सिंह, पूर्व मंडल महामंत्री वीरेंद्र सिंह, प्रदीप जायसवाल, विकास दुबे, पूर्व प्रधान अजय कुमार पांडेय, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश खन्ना, मंडल उपाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, धर्मेंद्र यादव, दिनेश सिंह, मोनू सिंह और बृजेश राजभर सहित पार्टी के कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।
