सबका साथ हो गंगा साफ हो नमामि गंगे सेवा फाउंडेशन-राजू दुबे

Uttam Savera News
Uttam Savera News
1 Min Read

वाराणसी | नमामि गंगे सेवा फाउंडेशन द्वारा आज गंगा स्वच्छता सेवा सप्ताह के अवसर पर गंगा स्वच्छता को आगे बढ़ाते हुए प्रत्येक सप्ताह की तरह इस सप्ताह भी वाराणसी के नमो घाट पर गंगा स्वच्छता अभियान चलाया गया घाट को प्रदूषित कर रही सामग्रियों को बाहर निकाला

गया गंगा घाटों की सफाई की गई एवं घाट किनारे पड़े गंदे कपड़े व पॉलिथीन आदि को एकत्रित कर कूड़ेदान तक पहुंचाया गया नमामि गंगे सेवा फाऊंडेशन के अध्यक्ष राजू दुबे के नेतृत्व में गिर रहे नालों प्रदूषित जल को रोकने की अपील की गंगा में गिर रहे सभी नालों को टैप करने की प्रशासन से गुहार लगाई गई एवं आम जनमानस से सिंगल यूज़ प्लास्टिक का न उपयोग करने की अपील किया गया

राजू दुबे ने कहा कि यह एक सांस्कृतिक महायज्ञ है जनमानस सहभागिता के साथ प्रशासन को भी मां गंगा के प्रति अपने दायित्व का पूरी संजीदगी से निर्वाह करना होगा आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष राजू दुबे के साथ गौरव शुक्ला रोहन राजकुमार अवनीश अभिनव जी आदि लोग उपस्थित रहेll

Share this Article
Leave a comment