मौके से अधिशासी अभियन्ता विद्युत, कार्यालय से फरार, विद्युत वितरण खण्ड – द्वितीय,बरईपुर,वाराणसी

Uttam Savera News
4 Min Read

मौके से अधिशासीअभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड – द्वितीय,बरईपुर,वाराणसी कार्यालय से फरार””
वाराणसी | विद्युत दुर्घटना में दिवंगत सुरेन्द्र संविदा लाइनमैन को 6 माह बीतने के बाद भी कोई भुगतान नहीं करने एवम संविदा कर्मचारी को निकले जाने के विरोध में विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय,वाराणसी के कार्यालय पर अधिशासी अभियंता,विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय, वाराणसी के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन घेराव के सम्बंध में।

आज दिनांक-18.01.2023 को विद्युत दुर्घटना में मृत संविदा कर्मचारी श्री सुरेंद्र लाइनमैन को 6 माह बीतने के बाद भी 5 लाख की धनराशि,पेंशन, ईपीएफ एवम संविदा कर्मचारी श्री संजय यादव को नौकरी पर वापस नहीं रखा जा रहा है जिससे छुब्ध होकर अधिशासी अभियंता कार्यालय पर सैंकड़ों कर्मचारियों द्वारा घेराव एवम प्रर्दशन किया गया।
संगठन के पूर्वांचल महामंत्री श्री वेद प्रकाश राय ने कहा कि तत्काल मृत कर्मचारी श्री सुरेंद्र पटेल के परिवार को 5 लाख रुपये का भुगतान,परिवार की आश्रित को पेंशन,संविदा कर्मचारी श्री संजय यादव को तत्काल नौकरी पर रखने एवं उपखंड अधिकारी द्वारा कर्मचारियों से बदसलूकी एवम बद्तमिजी से व्यवहार किया जा रहा है और कर्मचारियों को धमकाया जा रहा है फिर भी अधिशाषी अभियन्ता द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं करके तानाशाही किया जा रहा है जिससे संगठन में भारी रोष व्याप्त हो गया है।


संगठन के मण्डल अध्यक्ष श्री प्रशान्त सिंह ने बताया कि मृत लाइनमैन सुरेंद्र पटेल को अवर अभियंता द्वारा दवाब बनाकर दिनदासपुर उपकेन्द्र पर कार्य हेतु भेजा गया एवं पूर्व में भी श्री दीपू अवर अभियंता द्वारा संविदा कर्मचारियों को जबरदस्ती लाइन बनाने के लिए अनर्गल दबाव बनाया जाता रहा है। फिर भी अवर अभियंता के उपर कोई कार्यवाही नहीं किया गया और दोषी जेई आज भी अधिशाषी अभियंता का कृपा पात्र बने हुए हैं। विद्युत दुर्घटना में मृत संविदा कर्मचारी के प्रति अधिकारियों की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं है।
अधिशाषी अभियन्ता को संगठन के पदाधिकारियों द्वारा मोबाईल पर संपर्क किया गया इसके बाद भी उनके द्वारा संगठन के पदाधिकारियों का फोन नहीं उठाया जा रहा है और कार्यालय पर उपेस्थित उपभोक्ताओं द्वारा फोन करने पर भी उनके द्वारा मोबाईल फोन नहीं उठाना उच्चाधिकारियों के आदेशों का खुला उलंघन किया गया।
घेराव में प्रमुख रूप से सर्वश्री
वेद प्रकाश राय, राहुल कुमार, संजय सिंह, प्रशान्त सिंह, घनश्याम जी,रंजीत पटेल,धनजंय सिंह,विकास पाल,राजू अंबेडकर, रविन्द्र पटेल, प्रमोद गोंड, गौरव सिंह, शैलेश गौतम,गुलाब यादव,गौरव प्रकाश,दीपक वर्मा, आशुतोष गौतम,संजय यादव,सूर्यभान,मनीष, रविन्द्र यादव,धीरज चौरसिया,सूरज कुमार, आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।
क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री राजू अंबेडकर ने मुख्य अभियंता, वाराणसी क्षेत्र, वाराणसी से अपील की है कि संविदा कर्मचारियों की हो रही विद्युत दुर्घटनाओं पर संज्ञान में लेते हुए तत्काल रोक लगाया जाए और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए एवं फर्म को निर्देशित करें कि समस्त सुरक्षा मानकों एवं उपकरणों को उपकेंद्र पर रखवाया जाए एवं सभी मानकों को पालन किये बिना कोई भी फाल्ट को दूर नहीं कराया जाए।
संगठन के महामंत्री ने अवगत कराया की अधिशाषी अभियन्ता को संगठन के आने की जैसे ही जानकारी मिली वो कार्यालय छोड़कर फरार हो गए जिससे संगठन में भारी रोष व्याप्त है एवम कल दिनांक 19.01.2023 को संगठन बाध्य होकर फिर अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय, चितईपुर कार्यालय पर घेराव एवम प्रदर्शन करेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी अधिशाषी अभियन्ता की होगी।
(वेद प्रकाश राय)
पूर्वांचल महामंत्री व मिडिया प्रभारी
विद्युत मजदूर संगठन,वाराणसी

 

फोटो:वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + ten =

Exit mobile version