बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की ऐतिहासिक जीत, महागठबंधन को बड़ा झटका, PM मोदी बोले- बिहार के लोगों ने ‘गर्दा उड़ा दिया’, फिर एक बार NDA सरकार!

Shwetabh Singh
Shwetabh Singh
10 Min Read

पटना. बिहार में मिले प्रचंड जनादेश के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में भाजपा मुख्यालय से पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि ये प्रचंड जीत, ये अटूट विश्वास… बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया. हम NDA के लोग, हम तो जनता जनार्दन के सेवक हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हम अपनी मेहनत से जनता का दिल खुश करते रहते हैं, और हम तो जनता जनार्दन का दिल चुरा कर बैठे हुए हैं, इसलिए आज बिहार ने बता दिया है- फिर एक बाद NDA सरकार.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज बिहार, देश के उन राज्यों में है, जहां सबसे ज्यादा युवाओं की संख्या है, और इनमें हर धर्म और हर जाति के युवा शामिल हैं. उनकी इच्छा, उनकी आकांक्षा और उनके सपनों ने जंगलराज वाले पुराने और सांप्रदायिक MY Formula को ध्वस्त कर दिया है. मैं आज बिहार के युवाओं का विशेष रूप से अभिनंदन करता हूं.

 

11 घंटे की मतगणना के बाद, एनडीए 203 सीटों पर स्पष्ट बढ़त बना चुका है. 92 सीटों पर बढ़त के साथ, भाजपा रिकॉर्ड जीत की ओर बढ़ रही है. नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू 83 सीटों पर आगे चल रही है. चिराग पासवान की एलजेपी-आरवी को 19 सीटों की बढ़त हासिल है. महागठबंधन की बढ़त मामूली है और अब उसे 40 सीटों पर भी बढ़त बनाने में मुश्किल हो रही है. राजद 26 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 5 सीटों पर आगे है.

 

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों की आज मतगणना शुरू होते ही एक कड़े मुकाबले की उम्मीद थी. हालांकि, अब तक यह एकतरफा मुकाबला रहा है, जिसमें सत्तारूढ़ एनडीए हर मिनट अपनी बढ़त बनाता जा रहा है. प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी, जो मतदाताओं के लिए एक वैकल्पिक विकल्प होने का दावा कर रही थी, दोपहर 12 बजे तक वह कहीं भी नजर नहीं आई.

 

ये रहा आंकड़ा

 

बीजेपी – 89

जेडीयू – 84

लोजपा (आर) – 19

हम – 5

आरजेडी – 26

कांग्रेस – 6

AIMIM – 5

अन्य – 9

ये जीत, बिहार के उस नौजवान की है, जिसके भविष्य को कांग्रेस और लाल झंडे वालों के आतंक के कारण बर्बाद किया गया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नई सरकार के साथ एनडीए अब बिहार में 25 वर्षों की स्वर्णिम यात्रा की ओर आगे बढ़ रहा है. बिहार ने ये सुनिश्चित किया है कि बिहार की महान भूमि पर फिर कभी जंगलराज की वापसी नहीं होने वाली है. पीएम मोदी ने कहा कि आज की ये जीत बिहार के उन बहनों, बेटियों की है, जिन्होंने आरजेडी के राज में जंगलराज का आतंक झेला है. ये जीत, बिहार के उस नौजवान की है, जिसके भविष्य को कांग्रेस और लाल झंडे वालों के आतंक के कारण बर्बाद किया गया. आज के ये परिणाम, वंशवाद की राजनीति के खिलाफ, विकासवाद की राजनीति को दिया जनादेश है.

 

 

बिहार ने डंके की चोट पर कह दिया है, जमानत पर चल रहे लोगों का जनता साथ नहीं देगी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार वो धरती है, जिसने भारत को लोकतंत्र की जननी होने का गौरव दिया है. आज उसी धरती ने लोकतंत्र पर हमला करने वाली ताकतों को धूल चटाई है. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि बिहार ने फिर दिखाया है, ‘झूठ हारता है – जनविश्वास जीतता है’। बिहार ने डंके की चोट पर कह दिया है, जमानत पर चल रहे लोगों का जनता साथ नहीं देगी.

 

 

मैं आज बिहार के युवाओं का विशेष रूप से अभिनंदन करता हूं- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज बिहार, देश के उन राज्यों में है, जहां सबसे ज्यादा युवाओं की संख्या है, और इनमें हर धर्म और हर जाति के युवा शामिल हैं. उनकी इच्छा, उनकी आकांक्षा और उनके सपनों ने जंगलराज वाले पुराने और सांप्रदायिक MY Formula को ध्वस्त कर दिया है. मैं आज बिहार के युवाओं का विशेष रूप से अभिनंदन करता हूं.

 

बिहार में कुछ दलों ने तुष्टिकरण वाला MY Formula बनाया था- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार में कुछ दलों ने तुष्टिकरण वाला MY Formula बनाया था। लेकिन आज की जीत ने एक नया सकारात्मक ‘MY Formula दिया है, और ये है- महिला और यूथ.

 

 

बिहार ने 2010 के बाद का सबसे बड़ा जनादेश एनडीए को दिया है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार ने 2010 के बाद का सबसे बड़ा जनादेश एनडीए को दिया है. मैं बहुत विनम्रता से एनडीए के सभी दलों की ओर से बिहार की महान जनता का आभार व्यक्त करता हूं. मैं बिहार की महान जनता को आदरपूर्वक नमन करता हूं.

बिहार के लोगों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार के लोगों ने विकसित बिहार के लिए मतदान किया है. बिहार के लोगों ने समृद्ध बिहार के लिए मतदान किया है. मैंने चुनाव प्रचार के दौरान, बिहार की जनता से रिकॉर्ड वोटिंग का आग्रह किया था और बिहार के लोगों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. मैंने बिहार के लोगों से एनडीए को प्रचंड विजय दिलाने का आग्रह किया था, बिहार की जनता ने मेरा ये आग्रह भी माना.

 

बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया- पीएम मोदी

बिहार में मिले प्रचंड जनादेश के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में भाजपा मुख्यालय से पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि ये प्रचंड जीत, ये अटूट विश्वास… बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया. हम NDA के लोग, हम तो जनता जनार्दन के सेवक हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हम अपनी मेहनत से जनता का दिल खुश करते रहते हैं, और हम तो जनता जनार्दन का दिल चुरा कर बैठे हुए हैं, इसलिए आज बिहार ने बता दिया है- फिर एक बाद NDA सरकार.

 

 

पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को बधाई दी। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) बिहार में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए तैयार है.

 

नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों का जताया आभार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “बिहार विधान सभा चुनाव-2025 में राज्यवासियों ने हमें भारी बहुमत देकर हमारी सरकार के प्रति विश्वास जताया है. इसके लिए राज्य के सभी सम्मानित मतदाताओं को मेरा नमन, हृदय से आभार एवं धन्यवाद। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को उनसे मिले सहयोग के लिए उनका नमन करते हुए हृदय से आभार एवं धन्यवाद। एन॰डी॰ए॰ गठबंधन ने इस चुनाव में पूरी एकजुटता दिखाते हुए भारी बहुमत हासिल किया है. इस भारी जीत के लिए एन॰डी॰ए॰ गठबंधन के सभी साथियों- श्री चिराग पासवान जी, श्री जीतन राम मांझी जी एवं श्री उपेन्द्र कुशवाहा जी को भी धन्यवाद एवं आभार. आप सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगा तथा बिहार देश के सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा.”

राजद के अहंकार की पराकाष्ठा देखिए- चिराग पासवान

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की भारी जीत पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “एक तरफ हमने एकजुट एनडीए की ताकत देखी, वहीं दूसरी तरफ राजद के अहंकार की पराकाष्ठा देखिए कि अभी तक जनादेश भी पूरी तरह घोषित नहीं हुआ है और वे कह रहे हैं कि वे 18 नवंबर को शपथ लेंगे. जब महत्वाकांक्षा अहंकार का रूप ले लेती है, तो यही परिणाम होता है. जब कोई मुझ पर उंगली उठा रहा था, मुझे एनडीए की हार के लिए जिम्मेदार ठहरा रहा था, उस समय राजद अपनी क्षमता के कारण नहीं, बल्कि एनडीए की खस्ताहाल स्थिति के कारण जीता था. अगर उस समय एनडीए एकजुट होता, तो राजद 25 सीटें भी पार नहीं कर पाता. ‘जंगल राज’ वालों

ने बिहार की जनता के बीच अपनी औकात देख ली है.”

 

Share This Article
Leave a comment