समापन समारोह के साथ सत्र 2022-23 हेतु रोटरी कुशीनगर की नई कार्यकारिणी का गठित

Uttam Savera News
Uttam Savera News
3 Min Read

कुशीनगर। अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संगठन रोटरी क्लब कुशीनगर के 2021-22 सत्र-समापन समारोह के साथ नए सत्र 2022-23 की नई कार्यकारिणी का गठन कसया कुशीनगर स्थित होटल कलश में संपन्न हुआ। इस अवसर पर रोटरी कुशीनगर के सचिव वाहिद अली ने विगत सत्र के कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत किया। रोटरी के अध्यक्ष डॉ एमएच खान ने बताया कि 1 जुलाई से 30 जून तक पूरे विश्व में रोटरी का सत्र संचालित होता है, जिसमे क्लब स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक नई कार्यकारिणी गठित होती है। रोटरी का लोकतांत्रिक ढांचा काफी मजबूत है कि जिसके कारण पिछले 117 वर्षों से यह संस्था वैश्विक मंच पर सामाजिक कार्य में अपनी धाक जमाए हुए है।

कार्यक्रम के अंतर्गत विगत सत्र के सदस्यों को उनके सक्रिय योगदान हेतु स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, जिसमें दिनेश कुमार यादव, साहिल अहमद, अजय कुमार सिंह, विजय कृष्ण द्विवेदी, अंजली खरवार, सुनील सिंह, अंकित गर्ग, डॉ जेके पटेल, राजीव जायसवाल लक्ष्य, शैलेंद्र त्रिपाठी, अंकुर तुलस्यान एवं विशाल शर्मा शामिल रहे। इस अवसर पर समस्त सदस्यों को अंगवस्त्रम् प्रदान किया गया।
इस बैठक में सत्र 2022-23 हेतु क्लब की नई कार्यकारिणी गठित की गई। जिसमें डॉ एमएच खान अध्यक्ष, वाहिद अली सचिव, विजय कृष्ण द्विवेदी कोषाध्यक्ष एवं ब्लड डोनेशन संयोजक, संदीप रौनियार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विजय गुप्ता उपाध्यक्ष, अजय कुमार सिंह उपाध्यक्ष, साहिल अहमद उपाध्यक्ष, अंजली खरवार उपाध्यक्ष एवं संयोजक नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम, दिनेश कुमार यादव एवं अरुण वर्मा संयुक्त सचिव, डॉ सुनील सिंह एवं डॉ जेके पटेल संयुक्त कोषाध्यक्ष, राजीव जायसवाल ‘लक्ष्य’, अंकित गर्ग, शैलेंद्र त्रिपाठी एवं अंकुर तुलस्यान निदेशक, डॉ पवन खरवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का संयोजक चुना गया।

कार्यक्रम का संचालन रोटरी के सचिव वाहिद अली ने करते हुए बताया कि रोटरी एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है। जहां अतीत, वर्तमान और भविष्य के नेतृत्वकर्त्ता मिल-जुल कर विविध सामाजिक दायित्व के कार्यक्रमों एवं गतिविधियों को आगे बढ़ाने में योगदान देते हैं।
इस बैठक में पूर्व अध्यक्ष अनिल जायसवाल, उपाध्यक्ष सदरे आलम, निदेशक इम्तियाज आलम, गोपीचंद कसौधन, डॉ अब्दुल कलाम आजाद, विशाल शर्मा, कुशीनगर महोत्सव संयोजन समिति के दिनेश तिवारी भोजपुरिया, अश्वनी कुमार जायसवाल, शंभू कुशवाहा एवं इमामुद्दीन अंसारी मौजूद रहे।

Share this Article
Leave a comment