रोटरी क्लब कुशीनगर ने सेवानिवृत्त शिक्षकों का किया सम्मान-केजी से पीजी तक के गुरुओं का मिला आशीर्वाद – टीम रोटरी

Uttam Savera News
Uttam Savera News
3 Min Read

भारत रत्न, भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के पूर्व संध्या पर अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संगठन रोटरी क्लब कुशीनगर द्वारा बिड़ला धर्मशाला के सभागार में सेवानिवृत्त शिक्षकों को उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान एवं समर्पण के लिए शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे सेवानिवृत्त शिक्षकों का माल्यार्पण करने के पश्चात स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम् एवं कलम देकर सम्मानित किया गया ।
सम्मानित होने वाले सेवानिवृत्त शिक्षकों में बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर से सेवानिवृत्त गुलाब चंद्र गुप्त, डॉ अमृत नाथ त्रिपाठी, डॉ दयाशंकर तिवारी, डॉ रामजी लाल, डॉ अमरनाथ त्रिपाठी, डॉ वीके तिवारी, बुद्ध इंटर कॉलेज कुशीनगर से सेवानिवृत्त रविंद्रनाथ मिश्रा, सुरेश तिवारी, राम जी पाण्डेय, उदय प्रकाश तिवारी, सतीश मणि त्रिपाठी, रामजीत शर्मा, पावा नगर महावीर इंटर कॉलेज फाजिलनगर से सेवानिवृत्त चन्द्र मोहन जायसवाल, श्रीमती मालती पाण्डेय बालिका इंटर कॉलेज, कसया से सेवानिवृत्त परमार्थी मिश्रा, राहुल शिशु शिक्षा निकेतन, कसया से सेवानिवृत्त यशोदा सिंह, उदयभान सिंह, मार्डन नर्सरी जूनियर हाई स्कूल हाईडिल कॉलोनी से सेवानिवृत्त राम प्रवेश सिंह, मदन प्रसाद सिंह, बालबाड़ी जूनियर हाई स्कूल, कसया से सेवानिवृत्त विद्योत्तमा मणि एवं जूनियर हाई स्कूल सिरसिया खोइयां से सेवानिवृत्त रियाजुद्दीन अली को सम्मानित किया गया। इस भावुक बेला पर कई शिक्षकों ने अपने विचार रखें और रोटरी की इस अभिनव प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की। क्लब के संरक्षक राकेश जयसवाल ने बताया कि कुछ गुरुजन अस्वस्थता के कारण इस कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पाए उनको शीघ्र ही उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बुद्ध इंटर कॉलेज के वरिष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षक राम जी पाण्डेय ने किया। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भारतीय पुरातत्व एवं सर्वेक्षण कुशीनगर के प्रभारी शादाब खान रहे।
इस अवसर पर रोटरी अध्यक्ष डॉ एम एच खान ने कहा कि वास्तव में इस दुनिया में यदि आपके सफलता पर सबसे अधिक खुशी होती है तो वह आपके शिक्षक को होती है। रोटरी के सचिव वाहिद अली ने बताया कि आज गुरुजनों का सम्मान करके हम समस्त सदस्यों को स्वयं सम्मानित होने की अनुभूति हो रही है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन दिनेश तिवारी भोजपुरिया ने किया।

इस अवसर पर संरक्षक राकेश जायसवाल, अध्यक्ष डॉ एम एच खान, सचिव वाहिद अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप रौनियार, उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्त, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष विजय कृष्ण द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष अनिल जायसवाल, सह सचिव दिनेश कुमार यादव, सह सचिव अरूण कुमार वर्मा, सह कोषाध्यक्ष डॉ सुनील सिंह, निदेशक राजीव जायसवाल, निदेशक अंकित गर्ग, निदेशक अंकुर तुलस्यान, निदेशक शैलेंद्र त्रिपाठी, सदरे आलम, महेंद्र तिवारी, इम्तियाज आलम, गोपी चंद कसौधन, दुर्गेश चतुर्वेदी, अश्विनी जायसवाल, शम्भू कुशवाहा, आदिल, वीरेंद्र तिवारी, अमिताभ त्रिपाठी, सुनील शर्मा, नागेंद्र तिवारी, कृपा शंकर तिवारी के अलावा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share this Article
Leave a comment