ग्रामीणजनसेवासमिति सीर गोवर्धनपुर की तरफ से रक्तदानशिविर का आयोजन

Uttam Savera News
Uttam Savera News
2 Min Read

वाराणसी | ग्रामीणजनसेवासमिति सीर गोवर्धनपुर की ओर से बीएचयू ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 22 की ओर से बीएचयू ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 22 लोगों ने रक्तदान किया।
इस कार्यक्रम में प्रभु कुमार गौड़, अभिषेक सिंह, राजकुमार यादव, अनिरुद्ध विश्वकर्मा ,अभिषेक यादव ,सुधीर यादव, राहुल यादव आदि ने रक्तदान किया।

इस अवसर पर बीएचयू ब्लड बैंक प्रभारी प्रोफेसर संदीप सिंह व बाल रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर वैभव जयसवाल आशुतोष सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे

बचऊ वीर की स्मृति में रक्तदान शिविर हर वर्ष सितंबर में आयोजित किया जाता है काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के निर्माण के समय बचऊ वीर और मालवीय जी मित्र थे जमीन विवाद में कई बार मालवीय जी के ऊपर जानलेवा हमला हुआ जिसमें बचऊ वीर ने हर बार उनके प्राणों की रक्षा की विश्व विद्यालय निर्माण के समय जमीन विवाद को लेकर बचऊ वीर की हत्या कर दी गई मालवीय जी ने बचऊ वीर के हत्यारों को लंदन के कोर्ट में जाकर फांसी की सजा दिलवाई उनके स्मृति में हम लोग प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करते हैं

हमारा उद्देश्य इनके खोए हुए सम्मान को वापस दिलाना है क्योंकि विश्वविद्यालय निर्माण में एकमात्र शहीद होने वाले इंसान बचाओ वीर थे। विश्वविद्यालय के अंदर उनको उचित सम्मान नहीं दिया गया है हमारी मांग है कि उनके नाम से विश्वविद्यालय के अंदर कोई सड़क, बिल्डिंग ,खेल का मैदान बनाकर उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जाए

Share This Article
Leave a comment