पदमश्री योगगुरु शिवानंद महाराज का हुआ निधन, 129 वर्ष के आयु में ली अंतिम सांस

पदमश्री योगगुरु शिवानंद महाराज का हुआ निधन

Shwetabh Singh
Shwetabh Singh
1 Min Read

वाराणसी। पदमश्री योगगुरु शिवानंद महाराज का आज (शनिवार) को काशी में 129 वर्ष के आयु में बीएचयू के सर सुन्दरलाल हॉस्पिटल में रात करीब 8:45 पर अंतिम सांस ली ।

 

बता दे, कुछ दिन पहले बाबा एक यात्रा से लौटे थे जिसके बाद उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई । तबीयत खराब होने के बाद 30 अप्रैल को बीएचयू के सर सुन्दरलाल अस्पताल के जेरियोटिक विभाग में भर्ती कराया गया था । उपचार के दौरान शनिवार शाम उन्होंने अंतिम सांस ली ।

 

दुर्गाकुण्ड क्षेत्रीय पार्षद अक्षयवर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा ” बड़ी दुःखद घटना है, खासकर के मेरे दुर्गाकुण्ड वार्ड के लिए ,समस्त काशीवासीयो के लि‍ए , अभी पिछले वर्ष ही बाबा को राष्ट्रपति महोदया द्वारा पदमश्री अवार्ड दिया गया था । 30 तारिक से एडमिट थे। इलाज के दौरान आज देहावसान हो गया।

देखें फोटो 

 

Share This Article
Leave a comment