पीआरवी सिपाहियों के साथ दबंगों ने की मारपीट

Aman Pandey
Aman Pandey
2 Min Read

वाराणसी जिले के भेलूपुर थाना के बजरडीहा सुदामापुर इलाके में शुक्रवार की देर रात पीआरवी में तैनात सिपाहियों के साथ कुछ दबंगों ने मारपीट की। पीआरबी के जवान तेरहवीं के एक कार्यक्रम में मारपीट की सूचना पर वहां पहुंचे थे।

 

जानकारी के अनुसार बजरडीहा में काशी विद्यापीठ के पूर्व छात्र नेता अभिषेक सोनकर का मकान है। जहां तेरहवीं का शोक कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम को कुछ लोगों द्वारा शराब पीकर आने और अभद्रता करने की सूचना दी।

 

जानकारी होते ही पीआरवी के जवान मौके पर पहुंचे तो, शिकायत करने वाले व्यक्ति ने फोन नहीं उठाया। इसी दौरान पीआरवी के जवान शिकायत के संबंध में आयोजक से बात करनी चाही, इसी दौरान एक दबंग व्यक्ति आया और पीआरवी के जवान के साथ अभद्रता कर मारपीट करने लगा।

 

जानकारी मिलते ही मौके पर भेलूपुर थाने के कई चौकी प्रभारी पहुंचे। तब तक दबंग लोग वहां से भाग खड़े हुए थे। पुलिस अपने साथ बिना नंबर प्लेट की पल्सर गाड़ी उठा ले गई। पुलिस दबंगों की तलाश कर रही है। देर रात तक चौकी प्रभारी बजरडीहा पवन पांडेय, चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड विकास मिश्रा, रेवड़ी तालाब चौकी प्रभारी शिवम श्रीवास्तव और अन्य चौकी प्रभारी दबंग युवकों की तलाश में जुटे रहे।

Share This Article
Leave a comment