वाराणसी | रावन दौड़ेगा आज 01/03/23 बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी से महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पूर्व एक संदेश समाज में देने की कोशिश की गई आज का रावा आज का रावण पुराने वेशभूषा में नहीं बल्कि नए अवतार में है
प्रोफेसनल है जिस प्रकार आज का समाज अपने चेहरे पर मुखौटा लिए महिता सुरक्षा की बात करता है उन्हीं विंदुओ को समाज के सामने दर्शाने के लिए रावण रूपी दौड़ आयोजित किया गया,अध्यक्ष सीमा चौधरी ने बताया कि जिस प्रकार रावण के दस सिर थे उसी प्रकार आज के सभ्य समाज में कुछ लोगों के हैं जिन्होंने मुखौटा पहने हुए अपने सिर को छुपा रखा है जो कहीं न कहीं हमारे समाज में महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए बहुत बड़ा घातक है उसी संदर्भ में संदेश देने के लिए आज कचहरी मुख्यालय से युवा फाउंडेशन की पूरी टीम परी टीम ने जागो रे मुहिम के जरिए रावण रूपी संदेश दिया।
अश्लीलता अत्याचार भद्दे कमेंट गंदी कता जैसे संदेश के साथ टीम कचहरी मुख्यालय से वरुणा शास्त्री तक लोगों से उनके विचार जानते हुए उनसे बात करते हुए आगे बढ़ी जिसमें मुख्य अतिथि वाराणसी पुलिस कमिश्रर आदरणीय अशोक मुधा जैन सर ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया। अनूप पांडे जी,चंचल तिवारी,नकी हैदर दानिश , सुषमा जायसवाल, वीना सिंह जी, मोहम्मद अहमद,आलोक चौधरी,सलाउद्दीन अली,सोनाली सोरेन, सुशील विश्वकर्मा, पूजा मौर्या, नजर अहमद,सीम चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे। आप सभी सम्मानित समाचार पत्र व इलेक्ट्रॉनिक मिडिया चैनलों के प्रतिनिधि से अनुरोध है कि अपने समाचार पत्र में कार्यक्रम को स्थान देने का कृपा करें।
फोटो:वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)