वाराणसी: कफ सिरप मामले में आरोपी शुभम जायसवाल ने अपना वीडियो जारी किया है। इसमें उसने नारकोटिक्स अधिकारियों पर अवैध धन उगाही का आरोप लगाया। इस मामले को राजनीतिक रंग दिये जाने पर आपत्ति जताई है। नारकोटिक्स के अधिकारी के कहने पर गाजियाबाद में मुकदमा दर्ज कराया गया।
सदन में मुद्दा उठाए जाने पर शुभम ने कहा कि उसे झूठे मामले में फंसाया जा रहा है। कहा कि अबॉट कंपनी के लाइसेंस के आधार पर कफ सिरप की खरीद बिक्री की है। यदि मैं गलत हूं तो अबॉट कंपनी पर क्यों नहीं कोई कार्रवाई की गई। अखिलेश यादव से अपील किया की प्लीज कोई गलत मुद्दा सदन में न उठाएं। कहा कि इस मामले का उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।
