वाराणसी | जन कल्याण परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित संपूर्णानंद तिवारी के आकाश्मिक निधन पर राम कटोरा स्थित अन्नपूर्णा सभागार में श्रद्धांजलि दी गई।
संस्था के प्रदेश अध्यक्ष गंगा सहाय पाण्डेय ने उनको श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पंडित संपूर्णानंद तिवारी का संगठन को मजबूत बनाने में और समाजसेवा के छेत्र में बहुमूल्य योगदान रहा जिसे भुलाया नहीं जा सकता।
अस्सी की प्रतिष्ठित नागरिक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता पं. सम्पूर्णानन्द तिवारी का 86 वर्ष की अवस्था में लम्बी बीमारी के उपरान्त निधन हो गया। उनकी शव यात्रा भदैनी निवास से रवाना होकर हरिश्चन्द्र घाट पहुंची जहां उनका अंतिम संस्कार विधि
विधान से किया गया। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र सर्वदानन्द तिवारी ने दी। उनके निधन का समाचार मिलते ही उनके घर पर शुभचिन्तकों, मित्रों का तांता लग गया। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पीसीसी सदस्य प्रो.अनिल कुमार उपाध्याय ने अपने शोक संदेश में कहा कि पं. सम्पूर्णानन्द के निधन से काशी की अपूरणीय क्षति हुई
है। वे सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा
श्रद्धांजलि देने वालों में एस पी श्रीवास्तव, शिव सहाय पाण्डेय, डा अंजनी कुमार मिश्रा, सिद्धनाथ शर्मा, नेहरू पाण्डेय, अविनाश मिश्रा, राजेश कुमार सिंह, स्नेहलता सिंह चुन्नू, प्रतीक सिंह बाबू आदि थे ।