वाराणसी| आज दिनांक 9 जनवरी 2022 दिन रविवार को 6th जोन उत्तर प्रदेश नेटबॉल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2022 -23 के द्वारा डिस्ट्रिक्ट नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन जौनपुर के आयोजन से साकेत नगर पार्क नंबर 2 दुर्गाकुंड, वाराणसी में मां बागेश्वरी की प्रतिमा पर पुष्पअर्पण व दीप प्रज्वलित कर खेल का प्रारंभ मुख्य अतिथि द्वय आदरणीय श्री डॉ निशांत सिंह जी उपाध्यक्ष नेट बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं आदरणीय श्री सत्यनारायण मूर्ति जी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उत्तर प्रदेश तथा विशिष्ट अतिथि गण की श्रृंखला में आदरणीय श्री राजकुमार चौधरी जी प्रधानाचार्य लाल बहादुर शिक्षण संस्थान इंटरमीडिएट कॉलेज नरिया वाराणसी आदरणीय श्री पुलकित सर्राफ जी प्रबंधक बिंदल एग्रो आदरणीय श्री सूरज यादव जी प्रबंधक माध्यम कंसलटेंसी वाराणसी तथा एसोसिएशन के अध्यक्ष आदरणीय श्री राजेश कुमार जी की गरिमामय उपस्थिति में प्रारंभ हुआ l
कार्यक्रम का संचालन श्री संतोष कुमार कनौजिया मीडिया कोऑर्डिनेटर नेटबाल एसोसिएशन ने किया तथा कार्यक्रम के समापन की घोषणा आदरणीय राजेश कुमार जी ने किया l जौनपुर नेटबॉल एसोसिएशन के सचिव श्री मयंक वर्मा ने बताया कि 6th जोन में प्रतिभाग करने के लिए जौनपुर प्रयागराज रायबरेली भदोही सुल्तानपुर के बालक वर्ग की टीमों ने प्रतिभाग किया जहां जौनपुर ने प्रयागराज को 23/7 के अंतर से हराकर
सिराजे हिंद की भूमि जौनपुर के मस्तक को ऊंचा करने का काम किया गौरतलब है कि जीत प्राप्त की हुई टीम जौनपुर आगामी वाराणसी जिले में होने वाले 14-15 जनवरी को उत्तर प्रदेश नेट बॉल चैंपियनशिप वर्ष 2022 में प्रतिभाग करने के लिए चुनी गई है वहीं बालिका वर्ग में जौनपुर जनपद की युवा खिलाड़ियों ने भी अपना परचम बुलंद कर उत्तर प्रदेश नेट बॉल चैंपियनशिप 2022 में अपना स्थान जमा लिया l उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि आदरणीय डॉ निशांत सिंह जी ने युवा खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन एवं लगातार नेटबॉल के प्रति रुझान को सराहा उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब ये युवा खिलाडी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बनकर एशियाई खेलों में भाग लेंगे l
आदरणीय सत्य नारायण मूर्ति ओझा जी ने इन बच्चों की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है एवं खिलाड़ियों का मनोबल बढ़े इस हेतु एसोसिएशन को हर संभव मदद प्रदान करने का आश्वासन दिया l
वक्ताओं की श्रेणी में आदरणीय श्री राजकुमार चौधरी जी ने खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास व नैतिक मूल्यों के प्रति महत्वपूर्ण जानकारियों से लाभान्वित किया l
कार्यक्रम में सर्वश्री आशीष श्रीवास्तव जी सह सचिव, अमित तिवारी जी कोषाध्यक्ष, अभिषेक जी मैनेजर बालक वर्ग जौनपुर श्री पीयूष गुप्ता जी मैनेजर प्रयागराज कुमारी स्नेहा यादव मैनेजर बालिका वर्ग जौनपुर श्री नितेश जी श्री बीरबल शर्मा जी नेशनल प्लेयर हैंडबॉल श्री वसीम जी नेशनल प्लेयर हॉकी श्रवण कुमार जी विजय जी राजेंद्र जी आदि l