फिल्म अभिनेत्री निधि अग्रवाल आध्यात्मिक नगरी काशी पहुंचीं। उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा विश्वनाथ के मंगला आरती देखी। ब्रह्म मुहूर्त में मंदिर पहुंचीं निधि ने विधिवत पूजा-अर्चना कर सुख-शांति की कामना की।
इसके बाद उन्होंने काशी के रक्षक माने जाने वाले बाबा काल भैरव का भी दर्शन-पूजन किया। इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म ‘द राजा साब’ की सफलता के लिए विशेष प्रार्थना भी की। निधि को देखकर उनके प्रशंसकों ने उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। काशी भ्रमण के दौरान निधि अग्रवाल पूरी तरह भक्ति भाव में डूबी दिखीं।
काशी दर्शन के बाद निधि अग्रवाल ने कहा कि बनारस आकर उन्हें मानसिक शांति और नई ऊर्जा की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि बाबा विश्वनाथ की नगरी में आना अपने आप में एक अलौकिक अनुभव है। यहां की आध्यात्मिकता मन को भीतर तक सुकून देती है। अभिनेत्री को देख कई युवाओं ने उनके साथ तस्वीर खिंचाई। उन्होंने भी फैंस को निराश नहीं किया।
एक्ट्रेस निधि अग्रवाल हैदराबाद में अपनी फिल्म ‘द राजा साब’ के गाने सहाना सहाना के लॉन्च इवेंट में शामिल हुई थीं। जब वह कार्यक्रम से बाहर निकलने लगीं, तो बेकाबू भीड़ ने उन्हें घेर लिया।
यहां तक कि उनकी कार तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया। ऐसी स्थिति में वह काफी घबराई हुई नजर आईं। उनके बाउंसर ने मुश्किल से उन्हें भीड़ से बाहर निकाला। वहीं कार में बैठने के बाद भी निधि अग्रवाल परेशान नजर आईं।
