वाराणसी की शिक्षिका मेघना जौहरी को मिला ग्लोबल टीचर्स अवार्ड

Uttam Savera News
Uttam Savera News
1 Min Read

वाराणसी | आज नई दिल्ली के पाँच सितारा होटल में ए के एस एजुकेशन अवार्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वाराणसी की मेघना जौहरी जी को ग्लोबल टीचर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है। देश विदेश से आये शिक्षक गणों ने जो की समाज के साथ साथ शिक्षा जगत में जिन शिक्षक और शिक्षिकाओं द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया गया उन्हें सम्मानित ही नहीं उनके कार्यों को सराहा हैं।

उक्त कार्यक्रम में भारत के विभिन्न प्रदेशो से आये और कई देशो से टीचर्स के सम्मान में यें सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। मेघना जी वाराणसी की सनबीम स्कूल भगवानपुर में अपनी टीचिंग की सेवाएं दें रही है और इनके इस सम्मान से वाराणसी के शिक्षा क्षेत्र में खुशियों का माहौल हैं और सभी काशी वाशी इस उपलब्धि से मेघना जी को अपनी अपनी शुभकामनायें भी प्रेषित कर रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment