वाराणसी, बिजली संभाल कर इस्तेमाल करें वरना हो सकता है, आपके घरों में अंधेरा

Uttam Savera News
Uttam Savera News
3 Min Read

15 सूत्रीय माँगो के समर्थन में विद्युत अभियन्ताओं, अवर अभियन्ताओं एवं कर्मचारियों ने किया कार्यबहिष्कार। प्रबन्ध निदेशक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन-सभा कर शाम- 5 बजे निकाला मशाल जुलूस।

वाराणसी- 29 नवम्बर । विद्युत कर्मचारीओ, अवर अभियन्ताओं एव अभियंताओं से सम्बन्धित 15 सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रमनुसार अवर अभियन्ता एवं अभियन्ताओं ने मंगलवार- 29 नवम्बर प्रातः 8बजे से पूर्ण कार्यवहिष्कार कर भिखारीपुर स्थित प्रबन्ध निदेशक पूर्वांचल के कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन कर सभा की।

सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि प्रबन्धन की हठवादिता के कारण पूरे उत्तर प्रदेश के सभी अभियन्ता , अवर अभियन्ता एवं कर्मचारी अनिश्चित कालीन कार्यवहिषकार पर उतर गये हैं वक्ताओ ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में वर्ष 2000 में सम्पन्न लिखित समझौता एवं गजट का उलंघन कर उर्जा निगमो के शीर्ष प्रबन्धन एवं अध्यक्ष उर्जानिगम द्वारा कर्मचारियों को मिल रही सुविधाओं को भी वापस लिया जा रहा है जो घोर आपत्तिजनक है।

कई राज्य सरकारो ने संविदा/निविदा कर्मचारियो को नियमित सेवा मे ले लिया गया है किंतु उत्तर प्रदेश के ऊर्जा निगमो में संविदा/निविदा कर्मचारियों को नियमित करने मे आना-कानी की जा रही है। जवकी आज इन्ही संविदा/ निविदा कर्मचारी द्वारा विद्युत उपमेंद्रो, लाइनों, कार्यालयों का सफलतापूर्वक कार्य सम्पादित किया जा रहा है,

मशाल जुलूस में बिधुतकर्मी तरह-तरह से स्लोगन लिखे हुए तख्ती लिए चल रहे थे तथा प्रबन्धन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे। कार्यबहिष्कार के चलते विधुत लाइनो, उपकेंद्रों में आई खराबियों को कर्मचारी ठीक नही करेगा जो लाइन चल रही है चलती रहेगी लेकिन खराबी आने पर बनाया नही जाएगा।

वक्ताओं ने ऊर्जामंत्री से तत्काल हस्तक्षेप करने की अपील की। श्री सतेंद्र कुमार राय प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अंजनी सिंह जिला संगठन मंत्री अटेवा संगठन द्वारा सभा स्थल पर आकर अपना समर्थन दिया गया।

सभा को सर्वश्री डॉ0 आर0बी0 सिंह,ई0चंद्रशेखर चौरसिया,ई0 संजय भारती,शशिकिरण मौर्य,रमाशंकर पाल,संतोष कुमार,रामकुमार झा,अनिल कुमार,हेमंत श्रीवास्तव,वीरेंद्र सिंह,ओ0पी0सिंह,जिउतलाल, विजय सिंह,ई0आशीष कुमार,सोहनलाल,ई0 रत्नेश सेठ,अंकुर पाण्डेय,तपन चटर्जी, आदि पदाधिकारियो ने संबोधित किया।

फोटो:वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)

Share this Article
Leave a comment