डांडिया नृत्य करके महिलाओं ने की आदिशक्ति की आराधना।

Uttam Savera News
Uttam Savera News
2 Min Read

शारदीय नवरात्रि पर्व के अवसर पर शहर में डांडिया की धूम।

उत्तम सवेरा न्यूज़।
वाराणसी। भगवान शंकर की नगरी काशी में शिव के साथ नौ देवी और नौ दुर्गा की आराधना भी बहुत श्रद्धा के साथ की जाती है। वहीं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र में शहर में डांडिया नृत्य की धूम मची है। नवरात्रि का व्रत रखने वाली महिलाएं मां दुर्गा की पूजा अर्चना और दर्शन के बाद उन को प्रसन्न करने के लिए डांडिया नृत्य में भी शामिल हो रही हैं।


इसी क्रम में रविवार को सप्तमी तिथि के अवसर पर मलदहिया स्थित एक रेस्तरां में डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया। डांडिया नृत्य समारोह की आयोजन जानी-मानी इवेंट डिजाइनर व 2019 में मिसेज इंडिया की फर्स्ट रनरअप रह चुकी रूबी राय की ओर से किया गया था।
इस संबंध में रूबी राय ने बताया कि डांडिया में शहर की दर्जनों महिलाओं ने पार्टिसिपेट किया और जमकर नृत्य किया। उन्होंने बताया कि डांडिया में युवक और युवतियों ने भी खूब हिस्सा लिया और नृत्य भी किया। इसके अलावा बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर अंतरराष्ट्रीय एथलीट व नीलू मिश्रा शामिल हुई।


इस दौरान डांडिया में शामिल होने वाली ज्यादातर महिलाओं ने गुजराती परिधान पहनकर नृत्य किया। डांडिया की आयोजक रूबी राय ने बताया कि डांडिया नृत्य में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाली युवतियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर डांडिया नृत्य समारोह को शहर की प्रसिद्ध मॉडल अभिलाषा राय ने होस्ट किया।
इस अवसर पर डांडिया नृत्य समारोह के आयोजन में सहयोग करने वालों में में सहयोग करने वालों में विशेष रुप से प्रथम जायसवाल व विकास झा शामिल रहें।

Share This Article
Leave a comment