बिजलीकर्मियों हड़ताल पर है इसके लिए योगी सरकार अपने ग़लत नीतियो के चलते ज़िम्मेदार हैं।बिजली की दुर्व्यवस्था के खिलाफ जनता के हित में सरकार के खिलाफ आज दिनांक 18 मार्च को जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में लहुराबीर आजाद पार्क में धरना-प्रदर्शन हुआ
धरना में प्रमुख रूप से प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष, पूर्व मंत्री मा0 श्री अजय राय जी उपस्थिति रहे
वाराणसी। प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष,पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा की बिजलीकर्मियों हड़ताल पर है इसके लिए योगी सरकार अपने ग़लत नीतियो के चलते ज़िम्मेदार हैं।सरकार को कर्मचारियों और जनता के हित को देखते हुए जल्द से जल्द इसका उचित समाधान निकलना चाहिये था आज बिजली पानी के लिए हाहाकार मचा है बिजली न आने के वजह से जलापूर्ति भी बाधित है।सरकार ने बड़े बड़े दावे किया की तैयारी पूरी है क्या यही तैयारी है लोग बिजली पानी को तरस रहे है।स्वम् प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र जहां आज मुख्यमंत्री दौरा करके लौटे है वहा बिजली पानी के लिए त्राहिमाम मचा है साथ ही उत्तर प्रदेश के बिजलीकर्मी इस समय 72 घण्टे की हड़ताल पर हैं। इस हड़ताल की वजह यह है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बिजलीकर्मियों को धोखा दिया है और ऊर्जा मन्त्री के साथ लिखित समझौते के बावजूद उनकी माँगों को मानने से इनकार कर दिया है।कर्मचारियों की मुख्य माँगों में सभी संविदा कर्मियों को नियमित करने, बिजली के निजीकरण को रोकने, पुरानी पेंशन को बहाल करने से सम्बन्धित माँगें हैं। यदि निजीकरण की यह प्रक्रिया रोकी नहीं गयी तो स्तिथी दिन प्रतिदिन भयावह हो जाएगी।बिजलीकर्मी भाइयों से सविनय आग्रह है की उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की परेशानियां न हो।साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार बिजलीकर्मियों के साथ इस प्रकरण का हल निकाले।बिजली की आपूर्ति तत्काल सरकार सुनिश्चित करे।सिर्फ खोखले वादे से कार्य नही होता है।तत्काल रूप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
धरना प्रदर्शन का संयोजन जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल व महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने किया
धरना प्रदर्शन में सर्वश्री अजय राय,राजेश्वर सिह पटेल,राघवेन्द्र चौबे,मकसूद खां, सीताराम केशरी,वीरेन्द्र कपूर,पीसीसी सदस्य सफ़क़ रिजवी,पंकज चौबे,डॉ अख्तर अली,असलम खां,अफजाल अंसारी,तुफैल अंसारी,विश्वनाथ कुँवर,राजीव राम,राजेन्द्र श्रीवास्तव, राकेश चन्द्र शर्मा,प्रिंस राय खगोलन,सजय निगम,आशिष गुप्ता छांगुर,अनुपम राय,पारस नाथ यादव,श्रवण गुप्ता,रंजीत तिवारी,अभिषेक नारायण सिंह,सन्तोष मौर्य,संदीप पाल,नीरज पाण्डेय,आशिष केशरी,कुँवर यादव,अजय कुमार सिंह, गुड्डू,रोहित दुबे,परवेज खान,महेश चौबे,किशन यादव,अब्दुल हमीद,बदरे आलम,विनोद गौड़,राज जायसवाल,बृजेश जैसल,चक्रवर्ती पटेल,अनिल पटेल,शाहिद जमाल,राकेश सिंह,ज्ञान प्रताप डिम्पल,दयाशंकर सिंह,नरसिंह दास, करन जायसवाल,गुलजार ,इम्तियाज, मो उज्जेर, विकास पाण्डेय समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
फोटो:वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)