मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बीहडा निवासी धर्मेंद्र कुमार के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। उनके बैंक ऑफ बड़ौदा खाते से 66,464 रुपए की धोखाधड़ी हुई है। पीड़ित ने इसकी शिकायत कछवा चौकी और बैंक शाखा प्रबंधन से की है।
धर्मेंद्र को इस धोखाधड़ी का पता तब चला जब वह सुबह किराने की दुकान पर सामान खरीदने गए। भुगतान के लिए स्कैनर का उपयोग करने पर लेनदेन असफल रहा। बाद में पेट्रोल पंप पर भी उनका भुगतान नहीं हो पाया।
इसके बाद धर्मेंद्र ने अपने खाते की जानकारी के लिए नजदीकी बैंक में जांच कराई। जांच में सामने आया कि उनके खाते से कई बार में सारे पैसे निकाल लिए गए थे।
उन्होंने तत्काल इसकी लिखित सूचना बैंक शाखा प्रबंधन को दी और ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई। बाद में उन्होंने कछवा चौकी पर भी इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है।