बी•एच•यू में छात्रों का धरना सातवें दिन तक जारी, स्वास्थ मेला तक किया शांति मार्च

Uttam Savera News
Uttam Savera News
1 Min Read

वाराणसी | काशी हिंदू विद्यालय पी•जी सीटों कि बढ़ोत्तरी कि मांग को लेकर कुलपति आवास के सामने बैठे छात्रों का धरना प्रदर्शन सातवें दिन भी शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहा। अभी तक प्रशासन कि तरफ़ से कोई ठोस कदम ना उठाये जाने को लेकर आईएमएस में हो रहे स्वास्थ मेले तक छात्रों ने शांति मार्च का आयोजन किया ।

छात्रों ने बताया कि स्वास्थ मिले में आए लोगों को हमने अपने आंदोलन के बारे में बताया हमने उनको यह बताया कि प्रशासन आयुर्वेद के छात्रों के साथ भेदभाव कर रहा है।
यह पूछने पर कि आपकी मांगे स्वीकार नहीं होने कि दशा में छात्रों का कहना है कि आयुर्वेद की औ•पी•डी (OPD) को भी अनिश्चितकालीन समय के लिए बंद करने पर विचार किया जा रहा है।छात्रों ने यह भी बताया की , मांगे अगर नहीं मानी गईं तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।

आमरण अनशन का रास्ता भी अख्तियार किया जा सकता है ।

फोटो:वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)

Share this Article
Leave a comment
× How can I help you?